Sher ki khal mein gadha story

Author:

Sher ki khal mein gadha story

Sher ki khal mein gadha story, बेचारा गधा बहुत बड़ी समस्या में आ गया था. अगर वह शेर की खाल नहीं पहनता तो उसके साथ यह सब कुछ नहीं होता है. यह कहानी उस धोबी की है. जिसके पास एक गधा था. मगर धोबी के पास खेती नहीं थी. इसलिए उस गधे के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर सकता था. वह उस गवमे रहता था. जिसमे बहुत अच्छी फसल होती थी. एक दिन की बात है. धोबी अपने गधे पर कपड़े रखता है. मगर वह आगे नहीं बढ़ता है.

शेर की खाल में गधा हिंदी कहानी :- Sher ki khal mein gadha story

Sher ki khal mein gadha story
Sher ki khal mein gadha story

अब धोबी को समझ आ गया था. वह गधा भूखा है. मगर धोबी के पास उसके भोजन के लिए कुछ नहीं था. तभी उसकी नज़र एक खेत पर जाती है. उसमे बहुत अच्छी फसल हो रही थी. मगर यह फसल गधे को नहीं मिल सकती है. क्योकि कोई न कोई आदमी अपने खेत में रहता था. अगर वह गधे को देख लेता है. तो उसे भगा भी सकता है. यह भी हो सकता है. की उसकी पिटाई कर दे. मगर धोबी को एक योजना समझ आती है. वह यह सब कुछ रात को कर सकता है. जब रात होती है. 

एक घमंडी की हिंदी कहानी

वह धोबी अपने गधे को लेकर उस खेत में आता है. वह गधा घास खाने लगता है. मगर धोबी को यह डर था. कोई उसे देख न ले. इसलिए वह उस खेत के पास एक खाल देखता है. यह खाल शेर की थी. वह उस गधे को पहना देता है. अब कोई चिंता नहीं थी. क्योकि शेर को देखकर कोई भी उसके पास नहीं आने वाला है. जिसका खेत था. वह उस गधे को देखता है. जिसने “शेर की खाल” पहनी थी. वह बहुत डर जाता है. उसे लगता है. उसके खेत में शेर आया है. वह भाग जाता है. अगले दिन सुबह को जब वह अपने खेत में आता है.

 

उसे सब कुछ बिखरा नज़र आता है. उसके खेत का बहुत नुकसान हो गया था.

मगर वह देखता है की उसकी फसल खायी गयी थी. यह कैसे हो सकता है.

एक शेर घास कैसे खा सकता है. यह बात सभी लोगो को बताता है.

उन्हें भी अब समझ नहीं आता है. यह कैसे हो गया था.

उसकी फसल खराब हो सकती है. मगर शेर घास खा गया था.

यह कैसे हो सकता है.

सभी लोग कहते है की हमे आज रात में देखना होगा.

वह लोग उस खेत के पास जाते है. उसमे शेर घास खा रहा था.

आज पहली बार देखा था. शेर घास खा रहा है.

बच्चों की कहानी

उन्हें यकीन नहीं होता है. इसलिए वह एक पत्थर उस पर फेंकते है. उन्हें गधे की आवाज आती है. एक शेर गधे की आवाज कर रहा है. उन्हें अब लगता है यहां पर कोई शेर नहीं है. वह उस गधे को पीटने लगते है गधा आवाज करता है. कुछ समय बाद वह (शेर की खाल) में से बाहर आता है. अब उसकी दुगनी पिटाई होती है. वह गधा अब कुछ नहीं कर सकता था. गधा अपने मन में सोच रहा था. आज मुझे पता नहीं किस मुसीबत में डाल दिया है. दूर खड़ा हुआ धोबी देख रहा था. अगर वह उस जगह पर जाता तो उसकी भी पिटाई हो सकती थी.

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

अब गधे को समझ आ गया था. उसे {शेर की खाल} ने यह सीखा दिया था. की जीवन में हम जो है. वही बन सकते है. अगर हम दुसरो की तरह बनना चाहते है तो हम नहीं बन सकते है. इसलिए जो है. वही बनना कहहिये. क्योकि दुसरो की नकल करने से कुछ नहीं होता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.    

Read More Hindi Story :-

बोलने वाले तोते की कहानी

राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी

तीन चूहों की कहानी

दोस्ती की नयी कहानी

शिक्षा का महत्व कहानी

घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी

जीवन की नयी कहानी

मज़बूरी की कहानी

आलसी की हिंदी कहानी

error: Content is protected !!