Short motivational story in hindi for success, सफलता की एक मोरल कहानी

Author:

Short motivational story in hindi for success

short motivational story in hindi for success, सफलता की एक मोरल कहानी, जब तक मुझे सफलता नहीं मिलती है तब तक में रुक नहीं सकता हु भले ही मुझे इस काम में काफी वक़्त लग सकता है but यह काम में छोड़ना नहीं चाहता हु, में इस काम के लिए बहुत मेहनत कर रहा हु but अभी तक मुझे सफलता नहीं मिली है, तुम्हारी बातो से लग रहा है की तुम्हे वह कहानी सुनानी पड़ेगी, एक गांव में वह आदमी रहता था उसे यही लगता था की अगर वह जीवन में success हो जाता है तो बहुत अच्छा होगा,

short motivational story in hindi for success : सफलता की एक मोरल कहानी 

short motivational story in hindi for success
short motivational story in hindi for success

वह आदमी अपने काम करने में बहुत अच्छा था but अभी तक उसे सफलता नहीं मिली थी वह success के पीछे भाग रहा था but जब भी वह नजदीक आती थी वह उसे दूर चली जाती थी वह आदमी सोचता था की ऐसा क्यों हो रहा है में उसे पाना चाहता हु but फिर भी वह दूर चली जाती थी, मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, वह एक दिन सोचने लगा की यह success मेरे हाथ में क्यों नहीं आती है, यह मुझसे दूर क्यों जाती है, but अभी तक उसे कोई भी जवाब नहीं मिला था but वह समझ गया था

बुराई से दूरी अच्छी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसे क्या करना है, वह पाने काम पर ध्यान देता है उसे पूरा करने के लिए मेहनत करता है उसे अब पता चल गया था जो लोग success को पाना चाहते है उन्हें सफलता के पीछे नहीं जाना है बल्कि जो वह कर रहे है उसमे बेहतर करना होता है जब हम अपना काम बहुत अच्छे से करते है तो success अपने आप ही आती है, इसलिए वह इस बात को समझ गया था वह अपना काम बहुत अच्छे से करता जा रहा था एक दिन वह अपने काम में सफल हो जाता है, उसके बाद उसे सफलता मिलती है

जीवन की सच्ची बातें कहानी

अच्छे काम की सीख कहानी

तुम्हारी बातो से यह कहानी मुझे याद आ गयी थी, मुझे लगता था की अगर तुम्हारे जीवन में कोई भी कमी आती है तो तुम उसे पूरा कर सकते हो जो भी तुम करते हो वह तुम्हे ही करना है तुम्हे ही पता होना चाहिए की तुम अपने काम में कितने अच्छे हो, जब तुम अपने काम को अच्छे से करते हो तो सफलता अपने आप ही आती है जो success के पीछे भागता है, उसे कुछ नहीं मिलता है, Because यह भागने वालो के पास नहीं आती है बल्कि जो अच्छा करते है उनके पास आती है   

short motivational story in hindi for success

अब वह success का मतलब समझ गया था उसे पता चल गया था की सफलता के पीछे जाना ठीक नहीं है बल्कि जो कर रहे हो वह अच्छा होना बहुत जरुरी है यह छोटी कहानी हमे यही कहती है की success को पाना है तो अपना काम अच्छे से करना होता है वह आपको मंजिल तक पहुंचा सकती है, इसलिए आगे बढ़ने के लिए अपने काम पर ध्यान देना जरुरी होता है अगर आपको यह सफलता की एक मोरल कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

Read More Hindi Story :-

गरीब आदमी की मोरल कहानी

गलतफहमी की मोरल कहानी

कोहरे के पार हिंदी कहानी

जीवन में बदलाव नयी मोरल कहानी

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

समय पर समझे हिंदी कहानी

दो आदमी की छोटी कहानी

दो छोटी और अच्छी मोरल कहानी

अच्छा इंसान मोरल कहानी

जीवन पर प्रभाव हिंदी कहानी

दो नयी कहानी

पता नहीं कौन था कहानी

एक सच्ची मदद की कहानी

एक बस का इंतज़ार कहानी

समय महान है कहानी

अकेलापन कहानी

मुझे क्या करना चाहिए 

हमारे पास अब कुछ नहीं है कहानी

हीरा है या पत्थर कहानी

सच्ची पूजा का असर कहानी

चिंता न करे एक कहानी

चांदी के पत्ते हिंदी कहानी

वह सच में चला गया कहानी

सोचकर फैसला करे हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

घर-घर की बातें हिंदी कहानी

जीवन की परेशानियां

दोस्ती की नयी कहानी

error: Content is protected !!