राजा और साधू की लघु हिंदी कहानी, short stories in hindi

Author:

Short stories in hindi

Short stories in hindi, राजा और साधू की लघु हिंदी कहानी, सेनापति भागता हुआ राजा के पास आया और कहने लगा राजा जी आप जल्दी मेरे साथ चलिए राजा (raja) ने पूछा क्या बात है तुम इतनी जल्दी यहां पर आ गए मैंने तो तुम्हें किसी काम से भेजा था वह पूरा हो गया है क्या, सेनापति ने कहा कि वह तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन हमारा पड़ोसी राज्य हम पर हमला करने वाला है

राजा और साधू की कहानी :- Short stories in hindi

hindi story.jpg
short stories in hindi

इसलिए हमें बहुत जल्दी ही तैयारी करनी होगी नहीं तो वह हम पर हमला बोल देगा राजा (raja) ने जब यह बात सुनी तो वह सोचने लगा कि पड़ोसी राज्य तो हमारा मित्र हुआ करता था but वह हम पर हमला क्यों बोल रहा है सेनापति ने कहा कि इस बात का क्या कारण हो सकता है मुझे नहीं मालूम लेकिन हमारे गुप्तचरों ने यह बताया है कि कल सुबह की किरण होते ही दूसरा राज्य हम पर हमला बोल देगा

ज्ञान की बातें एक कहानी

राजा (raja) को बहुत चिंता होने लगी थी क्योंकि बहुत ही कम समय बचा था युद्ध करने के लिए, तभी राजा जी साधु महाराज जी के पास गए जो कि हमेशा सलाह लेकर ही काम करते थे राजा के बहुत ही प्रिय साधु है साधु ने राजा को कहा कि हमें युद्ध नहीं करना चाहिए Because वह आपके मित्र हैं आपको उनसे बात करनी चाहिए तभी आगे सोचना चाहिए कि क्या करना है राजा जी ने कहा कि आप ही उन्हें समझाइए

 

साधु महाराज जी दूसरे राज्य के राजा से मिलने गए और पूछा कि आप लोग हम पर हमला क्यों बोलना चाहते हैं दूसरे राजा ने कहा कि हमारे को गुप्तचरों से पता चला है कि वह राजा हम पर हमला बोल रहा है इसलिए हम बहुत ही जल्दी तैयारी कर रहे हैं उन पर हमला बोलने के लिए, जबकि साधु महाराज ने कहा कि ऐसा तो कुछ भी नहीं है साधु महाराज जी ने कहा कि आपको लगता है भ्रम हो गया है

एक समझदारी की कहानी

या आपको कोई चालाकी से फंसाना चाह रहा है जब बहुत खोजबीन की गई तो पता चला कि कोई तीसरे राज्य का राजा (raja) ही यह सब कुछ कर रहा था जिससे कि वह आपस में युद्ध करें और वह बीच में आकर दोनों को मार गिराय इस तरह साधु महाराज जी ने कहा है कि आपके मित्र बहुत ही अच्छे हैं

 

short stories in hindi, लघु हिंदी कहानी, आपको कोई भी फैसला लेने से पहले उनसे बात जरूर करनी चाहिए दूसरों की बातों में कभी नहीं आना चाहिए इस तरह दोनों राज्यों के द्वारा आपस में मिल गए और उन्होंने फैसला किया कि अब आगे से किसी की भी बात पर यकीन नहीं करेंगे जब तक कि हम उस बात को पूरी तरह से प्रमाणित ना कर दें इसलिए दोस्तों यह बात समझने योग्य है कि आप सुनी सुनाई बातों पर तुरंत विश्वास कर लेते हैं जबकि ऐसा नहीं है आपको उसकी बात की जड़ तक पहुंचना चाहिए तभी यकीन करना चाहिए.

Short stories in hindi : कोई मिल गया लघु हिंदी कहानी

एक छोटे से गांव में बुढ़िया रहती थी वह अपने घर में अकेली थी उसके पास बहुत ही कम लोग आया करते थे वह बुढ़िया यहीं सोचा करती थी की मेरा जीवन भी बहुत मुश्किल से कट रहा है, Because मेरे पास कोई नहीं है जिससे में अपनी बात कह सकू एक दिन उधर से एक बकरी गुजर रही थी वह बुढ़िया को देखती है और उसकी बाते सुनती है

समय पर नहीं आया एक कहानी

उस बकरी को यही लगता है की मुझे बुढ़िया के पास रहना चाहिए इसलिए वह उसके पास आते है बुढ़िया बकरी को देखती है और सोचती है की यह यहां पर कैसे आ गयी है वह इस बात को भी सोचती है की यह किसी की बकरी तो नहीं है but जब उस बकरी को कोई भी खोजने नहीं आता है तो उस बुढ़िया को लगता है की शायद यह भी मेरी तरह इस दुनिया में अकेली है बुढ़िया उसे अपने पास रखती है

हास्य राजा की कहानी

short stories in hindi, इस तरह बकरी की वजह से उस बुढ़िया को अकेलापन नहीं लगता है वह हर रोज बकरी से अपनी बात कहती है वह जानती है की बकरी सुन सकती है मगर उसकी बात का जवाब नहीं दे सकती है फिर भी बुढ़िया को कोई मिल गया था जिसके साथ वह अपना जीवन बिता सकती थी जब इंसान अकेला होता है तो बहुत तरह के सवाल उसके दिमाग में चलते है but उनका जवाब हमारे पास ही होता है अगर आपको यह लघु कहानी (short stories in hindi) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

Read More Hindi Story :-

उसने की एक रोटी की मदद

एक चोर की हिंदी कहानी

error: Content is protected !!