Sindbad ki kahani in hindi, सिंदबाद और जलपरी की कहानी

Author:

Sindbad ki kahani in hindi

Sindbad ki kahani in hindi, जब सिंदबाद ने अपना सफर शुरू किया था. वह जहाज पर बैठा था. तभी उसकी नज़र समुन्द्र के पानी पर जाती है. उस पानी में बहुत हलचल हो रही थी. वह सोच रहा था. पानी में क्या हो सकता है. क्योकि बहुत अधिक हलचल नज़र आती है. सिंदबाद पानी के अंदर नहीं जाना चाहता था. मगर तभी उसकी नज़र उस पानी पर गयी थी. उसमे एक जलपरी नज़र आती है. उस दिन सिंदबाद ने जलपरी को पहली बार देखा था.

सिंदबाद और जलपरी की कहानी :- Sindbad ki kahani in hindi

Sindbad ki kahani in hindi
Sindbad ki kahani in hindi

मगर वह सोचता है. इसका यह जलपरी किस जगह पर रहती है. मगर इसका पता वह तभी लगा सकता है. जब वह जलपरी का पीछा करता है. सिंदबाद जहाज से उसका पीछा कर रहा था. मगर कुछ समय बाद वह जलपरी नज़र नहीं आती है. क्योकि वह समुन्द्र के बीच में गायब हो गयी थी. अब सिंदबाद को सही जानकारी तभी मिल सकती है. जब वह समुन्द्र के अंदर जा सकता है. वह समुन्द्र के अंदर जाता है. वह देखता है. कुछ दुरी पर जलपरी नज़र आती है. वह सुआक पीछा करता है.

जादुई पोशाक की कहानी

उसके बाद वह बहुत अधिक गहराई में जाती है. उसे ऐसा नगर नज़र आता है. जो बहुत अधिक सुंदर बना था. सिंदबाद ने ऐसा नगर नहीं देखा था. वह सोचता है यह जलपरी यहां पर रहती है. मगर तभी जलपरी के नगर के पहरेदार उसे पकड़ लेते है. क्योकि वह अनजान आदमी था. यहां पर के कर रहा है. सिंदबाद को नगर के नादर ले जाया जाता है. वह देखता है की यहां पर उसे पानी नज़र तो आ रहा था. मगर महसूस नहीं हो रहा था. अब सिंदबाद को जलपरी की महारानी के पास लाया जाता है. वह कहती है. तुम यहां पर क्या कर रहे हो.

जादुई नहर की कहानी

Sindbad ki kahani in hindi, तुम हमारे बारे में जानकारी लेने आये हो. सिंदबाद कहता है की में अपने जहाज से जा रहा था. तभी मेरी नज़र जलपरी पर गयी थी. उसके बाद में उसे देखने आया था. तभी इस शहर में आ गया हु. महारानी कहती है. तुम सभी को यहां के बारे में बता सकते हो. इसलिए हमे इस बात का डर है. मगर सिंदबाद कहता है. में इसके बारे किसी को नहीं बता सकता हु. महारानी कहती है. ठीक है. हमे तुम्हारी बात पर यकीन है. उसके बाद सिंदबाद अपने जहाज पर आ जाता है. मगर आज सिंदबाद को पता चल गया था. इस दुनिया में बहुत कुछ है. जिसके बारे में हमे पता भी नहीं होता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.    

Read More Hindi Story :-

किसान की मेहनत कहानी बीरबल और घर की कहानी दादी माँ की कहानियां चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा का वादा एक कहानी

राजा और माली की कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

इनाम का लालच एक कहानी राजा के उपहार की कहानी      

error: Content is protected !!