Stories in hindi
Stories in hindi, अगर आपको भी बीते हुए पल याद करके अच्छा लगता है तो यह कहानी आपको पसंद आएगी. यह कहानी हमे अपने बीते हुए पल की याद दिलाती देती है. एक दोस्त काफी परेशान हो गया था इसलिए उसने सोचा की जब भी घर पर आता हु तभी कोई-न-कोई परेशानी आती रहती है ऐसा लगता है की जीवन में मेरे साथ परेशानिया बहुत ज्यादा है,
बीते पल की यादें कहानी : stories in hindi
ऐसा भी लगता है की खुशिया कही पर गुम हो गयी है, जब वह बहुत परेशा हो गया था वह एक पार्क में जाकर बैठ गया था, इससे उसे थोड़ी शान्ति मिलती थी, वह बच्चो को खेलते हुए देख रहा था, उसने देखा की जब हमारा बच्पन्न था तो बहुत अच्छा था मगर जब से हम बड़े हुए है तब से परेशानिया शरू हो गयी है,
खेल-खेल में कहानी
उसकी नज़र एक बच्चे पर जाती है वह भागता हुआ गिर जाता है, और रोने लगता है कुछ देर बाद उसकी माँ आती है उसे उठाती है और चुप कराने के लिए कहती है की अगर ऐसे ही रट रहोगे तो बड़े कैसे होंगे जब तुम बड़े हो जाओगे तो कभी भी नहीं रोओगे, कुछ देर बाद बच्चा चुप हो जाता है, उनकी बाते हमारे बच्पन्न की याद दिलाती है, मगर जब छोटे होते है तो अच्छा लगता है तब हमे खुश भी नहीं पता होता है मगर जब बड़े हुए तो सभी परेशानी भी ऐसी लगती है की वह भी बड़ी हो गयी है,
उनकी और से ध्यान अभी हटा नहीं था की मेरी नज़र अपने पुराने दोस्त पर गयी थी, वह अभी यही पर रह रहा था, पर मुझे पता नहीं था, यह बच्चा भी उसका ही है जो रो रहा था, उसे आवाज लगाई और वह मुझे देखकर आ गया बहुत दिनों बाद यहां पर कैसे मिले हमे यकीन नहीं हो रहा था, क्योकि इस बात को आज आठ साल बीत चुके थे तुम यहां अभी भी रह रहे हो मगर मुझे तो लगा था की तुम इस शहर से बहार गए हो,
बच्चों का खेल कहानी
तभी दोस्त ने बताया की मुझे नौकरी बहार मिली थी मगर दो साल बाद ही में वापिस यहां पर आ गया हु, हम दोनों ने अपने बच्पन्न की बाते की, क्योकि हम दोनों बहुत साल बाद एक साथ में मिले थे अपने दोस्त से बाते करके अच्छा लग रहा था, क्योकि जब कोई पुराना दोस्त मिलता है तो पुरानी यादे भी ताजा हो ही जाती है, कुछ देर बाद उसे बात करके अपने घर वापिस लोट गया था इस तरह से अपनी परेशानी वह भूल चुका था
अकबर की परेशानी कहानी
जीवन में अगर हमे कुछ पल याद करने को मिल जाए तो हमे उन्हें याद कर लेना चाहिए कभी-कभी हमे अपनी अच्छी यादो की भी याद करना चाहिए जिससे हमारे जीवन में कुछ समय के लिए खुशिया आ जाती है. बीते पल की यादें कहानी, (stories in hindi), अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
बूढी अम्मा के बीते पल हिंदी कहानी :- Stories in hindi
जब भी बीते पल याद आते है. मुझे लगता है. वह जीवन में कुछ सीखने की बातो को लेकर आता है. यह बात उस समय की है. जब मुझे एक बूढी अम्मा मिलती है. वह बहुत उदास लग रही थी. उसके चेहरे से साफ़ समझ आ रहा था. वह बहुत दुखी है. वह कुछ मिटटी के दीपक लेकर बैठी थी. में उसके पास जाता हु. मुझे अब समझ आता है.
अच्छी सोच की हिंदी कहानी
उसके दीपक अभी बीके नहीं थे. यह इसलिए बहुत दुखी नज़र आ रही थी. वह मुझे देखती है. उसकी आँखो से साफ़ नज़र आ रहा था. उसे उम्मीद है की शायद में दीपक ले सकता हु. उसे भी धन की जरूरत होगी. क्योकि वह बहुत गरीब है बहुत कम दीपक उसके पास रखे है. मुझे अब लगता है. उसके दीपक लेने चाहिए. जबकि मुझे नहीं पता था. घर में दीपक रखे है या नहीं. मगर मुझे लग रहा था. उसकी मदद करनी चाहिए.
इसलिए में कुछ दीपक लेता है. उसके बाद मेरे पास अधिक पैसे थे. उस बूढी अम्मा के पास अभी धन नहीं आया था. मेने कहा की कोई बात नहीं है. में यहां से रोज जाता हु. जब आपके पास होंगे आप मुझे दे सकती है. उसके बाद में घर चला गया था. मेरे मन में यही ख्याल आ रहा था. आज वह उस धन से भोजन कर सकती है. क्योकि अगर हम किसी भी थोड़ी मदद कर सकते है. हमे करनी चाहिए. हम सभी जानते है.
शिष्य और गुरु की कहानी
(stories in hindi), हमसे जितनी मदद हो सकती है. हम कर भी सकते है. हमे करनी भी चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे. जब भी वह पल याद आते है. बहुत अच्छा लगता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-
Read More-नयी रौशनी हिंदी कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी कहानी
Read More-गलती मेरी थी हिंदी कहानी
Read More-भविष्य आपके हाथ में कहानी
Read More-एक पहली कोशिश की कहानी
Read More-वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी
Read More-रास्ते की बात हिंदी कहानी
Read More-अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी
Read More-बदलते विचार हिंदी कहानी
Read More-भाग्य और मेहनत की कहानी
Read More-बीरबल और हीरे की कहानी
Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी
Read More-सपनों की हिंदी कहानी
Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी
Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी
Hey There. I found your blog using msn. This is an extremely well
written article. I will be sure to bookmark it and
return to read more of your useful information. Thanks for the post.
I am really impressed with your writing skill as well as with the layout on your weblog.
Good man! Look at a good offers for you.