बच्चों की कहानी, story for kids in hindi

Author:

Story for kids in hindi

Story for kids in hindi, अगर सभी बच्चे ध्यान से अपनों की बात को सुनते है तो उन्हें कभी भी समस्या नहीं आती है और जीवन में हमेशा परेशानी से दूर रहते है यह कहानी सभी बच्चों के लिए बहुत अच्छी है इसे पढ़ने से ही आपको सही और गलत का पता चलेगा.

बच्चों की कहानी :- story for kids in hindi

story for kids in hindi

एक जंगल में एक भालू रहता था सभी बच्चे उस जंगल की तरफ नहीं जाया करते थे एक बार की बात है एक बच्चे को भालू ने पकड़ लिया और भालू को देखकर वह बच्चा अचानक ही बेहोश हो गया उसके बाद जब बच्चे को होश आया तो वह अपने घर में था क्योंकि सभी बच्चे उसे उठा कर घर ले गए थे लेकिन भालू ने से कुछ भी नहीं कहा था

इंसानियत की एक कहानी 

इस बात को सभी सोच रहे थे यह जंगल ज्यादा बड़ा नहीं था इस जंगल में सिर्फ भालू ही रहता था और कोई भी जानवर नहीं था लेकिन सभी लोग भालू से डरते थे सभी लोग बच्चों से कहते थे कि उधर नहीं जाया करते क्योंकि वहां पर भालू है अगर भालू ने किसी को पकड़ लिया ना तो वह कभी नहीं छोड़ेगा इसलिए तुम्हें वहां पर नहीं जाना चाहिए

 

लेकिन बच्चे कुछ दिन याद रखते थे लेकिन उसके बाद फिर से भूल जाया करते थे और एक दिन सभी बच्चे खेलते हैं वह जंगल की ओर निकल ही गए तभी उनमें से एक बोला कि हम तो जंगल की ओर आ गए हैं और हमें रास्ता नहीं मिल रहा है क्योंकि अंधेरा हो चुका है सभी बच्चे बहुत ज्यादा डर गए थे क्योंकि सभी जानते थे कि बालू यहां पर रहता है और वह किसी पर भी आकर हमला कर सकता है

अच्छे सेवक की हिंदी कहानी

तभी सभी बच्चे एक जगह पर छुप गए उन्हें लगा कि भालू आ रहा है क्योंकि भालू की आवाज धीरे धीरे बहुत ज्यादा बढ़ रही थी तभी अचानक ही जंगल में बहुत ज्यादा बारिश होने लगी बारिश होने के कारण वह भालू आगे नहीं बढ़ सका और वापस चला गया सभी बच्चे बारिश में भीगते हुए अपने घर की ओर भाग रहे थे और सोच रहे थे कि अगर हमने अपने पिताजी की बात मानी होती तो आज हम इस मुसीबत में ना पड़ते

 

इस तरह सभी बच्चे डरते हुए घर वापस आए और घर पर आकर किसी ने भी किसी को कुछ भी नहीं बताया क्योंकि वह बहुत ज्यादा डरे हुए थे इस तरह बच्चों हमेशा इस बात का यार बात को याद रखना चाहिए कि हमें हमेशा अपने बड़ों की बात माननी चाहिए क्योंकि वह हमेशा मुसीबत से बचने के लिए ही हमें कहते हैं जो बच्चे बात को नहीं मानते हैं वह मुसीबत में फंस सकते हैं.

सरल जीवन की हिंदी कहानी

बच्चों की कहानी, (story for kids in hindi) अगर सभी बच्चों को कहानी पसंद आयी है तो इसे सभी के साथ शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

बच्चों की बाल कहानियां :- story for kids in hindi

कुछ बच्चे नदी के किनारे जाया करते थे. जबकि यह ठीक बात नहीं थी. एक दिन एक आदमी उन बच्चो से कहता है की नदी के किनारे नहीं जाते है. उस जगह पर खतरा हो सकता है. मगर बच्चे कहते है की यहां पर नदी शांत है, अभी कुछ नहीं होगा. मगर फिर भी वह आदमी कहता है की उस जगह पर खतरा हो सकता है. अभी माना की नदी शांत है, मगर यह नदी है.

राजा और जादूगर की हिंदी कहानी

कोई उसकी बात नहीं सुनता है. मगर तभी नदी का पानी बढ़ने लगता है, उसमे एक बच्चा गिर जाता है. वह आदमी देखता है तुरंत ही नदी में जाता है. उसे बचा लेता है. अब वह सभी से एक बता कहता है की नदी के पास खेलना अच्छी बात नहीं है. क्योकि यह कब खतरा बन जाये कोई नहीं जानता है. में तुम्हे समझा रहा था. मगर शायद तुम्हे मेरी बात अच्छी नहीं लग रही होगी. क्योकि जब कोई बड़ा समझाता है. हमे समझना चाहिए मगर जो बच्चे समझते नहीं है. वह बड़ी समस्या में आ जाते है.

विचार योग्य हिंदी कहानी

Story for kids in hindi, बच्चों की कहानियां कार्टून, उसकी यह बात सुनकर सभी बच्चो को आज समझ आ गया था. उन्हें बड़ो की बात माननी चाहिए क्योकि वह हमे जीवन को वह सीख देते है. जिससे जीवन में आने वाली समस्या को पहले ही समझ जाते है. अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

चालाक बंदर की कहानी :- Story for kids in hindi

वह चालाक बंदर बहुत भूखा था मगर किसी भी पेड़ पर कोई फल नहीं था. वह बहुत उदास हो जाता है. कुछ भी उसे खाने को नहीं मिलता है. वह सोचता है की यहां पर फल नहीं है. मुझे उत्तर में जाना चाहिए वह उत्तर में जाने लगता है. क्योकि यहां पर उसे कुछ नहीं मिलने वाला है. चालाक बंदर जब उत्तर में जाता है. उसे बहुत हरे भरे पेड़ नज़र आते है.

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

अब उसे लगता है. यहां पर उसे फल मिल सकते है. मगर यहां पर शांति क्यों छायी है. यह बात समझ नहीं आती है. किसी भी जानवर की आवाज नहीं आती है. उस चालाक बंदर को लगता है. यहां पर क्या हुआ है. वह चालाक बंदर सभी जगह पर देखता है. उसे लोमड़ी नज़र आती है. वह लोमड़ी से पूछता है. यहां पर क्या हुआ है कोई जानवर नज़र नहीं आ रहा है. वह लोमड़ी कहती है. यह पर शेर का राज है. वह सभी जानवर पर हमला करता है. फिर सभी डरने लगते है. अब वह चालाक बंदर सोचता है. उस शेर को सबक मिलना चाहिए. इसलिए वह लोमड़ी से पूछता है. शेर किस जगह पर है.

 

लोमड़ी उसे बता देती है. वह चालाक बंदर शेर के पास जाता है. उसे परेशान करता है. वह पेड़ के नीचे बैठा था. शेर उसे पकड़ने की कोशिश करता है. मगर उसे नहीं पकड़ पाता है. वह शेर कहता है की अगर एक बारे पकड़ में आ गए तो तुम्हे सबक मिल जाएगा. मगर चालाक बंदर कहता है. मुझे नहीं लगता है. तुम मुझे पकड़ सकते हो. वह शेर गुस्से में आता है. चालाक बंदर का पीछा करता है.

जादुई थैले की कहानी

Story for kids in hindi, चालाक बंदर दल-दल के पास जाता है. शेर भागता हुआ आता है. चालाक बंदर पेड़ पर चढ़ जाता है. शेर दल-दल में गिर जाता है. अब शेर को सबक मिल गया था. वह चालाक बंदर सभी जानवर के लिए खुशिया लेकर आया था. उस शेर ने सभी को परेशान कर रखा था. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

Read More-मेरी हिंदी कहानी

Read More-बोलने वाले तोते की कहानी

Read More-राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी

Read More-पुरानी यादें हिंदी कहानी

Read More-सही ज्ञान की कहानी

Read More-उम्मीद की नयी किरण कहानी

Read More-क्या आप जानते है हिंदी कहानी

Read More-तीन चूहों की कहानी

Read More-दोस्ती की नयी कहानी

Read More-शिक्षा का महत्व कहानी

Read More-अनमोल विचार की कहानी

Read More-घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी

Read More-जीवन की नयी कहानी

Read More-मज़बूरी की कहानी

Read More-आलसी की हिंदी कहानी

Read More-समय का खेल एक कहानी

Read More-एक अभिमानी की कहानी

Read More-भलाई कौन करेगा कहानी

Read More-बहादुरी की कहानी

Read More-अपने मन की बात की कहानी

error: Content is protected !!