बच्चों की पाठशाला, story for kids in hindi

Author:

Story for kids in hindi

बच्चों की पाठशाला, story for kids in hindi, अगर बच्चे शैतानी करते है, तो उन्हें समझना चाहिए अगर वह नहीं मानते है तो हमे इसके लिए कुछ अच्छे उपाए करने चाहिए. कुछ बच्चों ने पढ़ाई का मजाक बना रखा था, वह बिलकुल भी पढ़ाई नहीं करते थे जब भी वह पाठशाला में होते तो हमेशा की तरह ही सबको परेशान किया करते थे,

बच्चों की पाठशाला :- Story for kids in hindi

Story for kids in hindi

अगर कोई भी बच्चा उनकी शिकायत कर देता था तो उसकी भी पिटाई कर देते थे यह दोनों बच्चे भोनू और मोलू थे, उनका मन पढ़ाई में कम शरारत में ज्यादा लगता था, एक दिन वह दोनों स्कूल के बहार खेल रहे थे तभी वहा पर शिक्षक आ जाता है वह कहता है, की तुम यहां पर खेल रहे हो जबकि अंदर पढ़ाई चल रही है,

अकबर बीरबल की कहानी

आज तुम्हे इसकी सजा जरूर मिलेगी, वह दोनों ही डर चुके थे,

क्योकि आज उन्हें सजा मिल गयी थी आज वह शाम को ही घर जाएंगे,

अगर कोई भी घर से आता है तो उन्हें भी बताया जाएगा की तुम पढ़ते नहीं हो,

स्कूल आने पर भी तुम दोनों खेलते ही हो, उसके बाद सभी बच्चे घर चले गए थे

मगर यह दोनों स्कूल में ही रुके हुए थे जैसा की तय था

वह दोनों शाम तक यहां पर रुकेंगे और जब शाम हो जायेगी उन्हें घर भेजा जाएगा,

जब तक वह घर नहीं गए थे घर पर सभी परेशान हो गए थे,

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

उन दोनों के माता-पिता कुछ देर बाद ही आ गए थे जब उन्हें पता चला की

यह दोनों सजा के लिए यहां पर रुके है तो उन्हें भी बहुत गुस्सा आया था,

वह दोनों को साथ ले गए थे और उन्हें यह भी कहा था की

अगर तुम दोनों ऐसा ही करते रहे तो किसी को भी खाना नहीं मिलेगा,

यह बात अच्छे से जान लो, अगर तुम समझते नहीं हो

तो तुम्हे और भी सजा दी जा सकती है,

वह दोनों बहुत ज्यादा डर चुके थे

उन्होंने ने कहा की अब से ऐसा नहीं होगा,

मगर किसी की भी बात पर यकीन नहीं हो रहा था,

पारस पत्थर की कहानी

वह हर बार ऐसा ही करते और हर बार भूल जाते ऐसा कब तक चलेगा, मगर शायद वह दोनों सच बोल रहे थे, अब वह दोनों खाना खाने लगे थे, उसके बाद जब सुबह स्कूल गए तो उस दिन वह दोनों ही शांत रहे थे, मगर वह दोनों कब तक शांत रहते है, यह कुछ देर बाद पता चल गया था, थोड़ी देर बाड़ी ही वह दोनों झगड़ने लगे थे, जब वहा पर शिक्षक आये तो कहने लगे की तुम कभी भी बात नहीं मानते हो, इसलिए तुम्हे आज सोचना पड़ेगा की तुम सुधरना चाहते हो या नहीं, अगर ऐसा ही होगा तो तुम्हे यहां से जाना होगा,  

इनाम का लालच एक कहानी

वह दोनों बहुत खुश हो गए थे अब उन्हें यही लग रहा था की उन्हें स्कूल नहीं आना होगा तभी उनके टीचर ने कहा की अब कल तुम्हे अपने माता-पिता के साथ में आना होगा, जब वह कल दोनों अपने माता-पिता के साथ आये तो उन्हें पता चला की उन्हें स्कूल में कोई नहीं पढ़ा सकता है क्योकि यह दोनों बहुत शरारत करते है, आप इन्हे घर पर ले जा सकते है, वह घर चले गए थे अब उन्हें सुधारना जरुरी हो गया था, उनके माता-पिता ने सोचा की हमे कोई उपाए करना होगा जिससे यह दोनों ठीक हो सकते है,

मंगू की आदत की कहानी

जब रात हुई तो अचानक ही बिजली चली गयी थी उसके बाद माता -पिता ने उन्हें भूत बनाकर डराया था जिससे वह कभी भी गलती न करे उसके बाद वह दोनों बहुत डर चुके थे उन्हें बताया गया की अगर तुम ऐसा ही करते रहे तो हम भूत कही पर भी आ सकते है वह दोनों अब बहुत ज्यादा डर चुके थे कुछ देर बाद बिजली आ गयी थी अब वह माता-पिता आये तो वह दोनों कहने लगे की यहां पर भूत आया था, पिता ने कहा की अगर तुम हर रोज शैतानी करते हो तो वह हर रोज आएंगे, उसके बाद वह कभी भी शरारत नहीं कर पाए और अच्छे से पढ़ाई करने लग गए थे,

एक अच्छी मदद की कहानी

कभी-कभी हमे ऐसा भी उपाय अपनाना चाहिए जिससे बच्चों में सुधार हो सके, बच्चों की पाठशाला कहानी, story for kids in hindi, यह कहानी अगर आपको पसंद आयी है तो इसे शेयर करे और हमे भी बताये,

राजा और बच्चे की हिंदी कहानी :story for kids in hindi

एक दिन की बात है. वह राजा कुछ परेशान लग रहा था. शायद उसे कुछ चिंता थी. इसलिए वह सैनिक से कहता है. हम कुछ देर के लिए नगर में जाना चाहते है. इसलिए तुम मुझे अकेला ही छोड़ दे. वह राजा अकेला ही चला जाता है. वह नगर में घूम रहा था. तभी राजा की नज़र एक बच्चे पर जाती है. वह बच्चा खेल रहा था.

राजा का वादा एक कहानी

उसे देखकर राजा उसके पास जाता है. वह राजा उस बच्चे के पास बैठ जाता है. उसे देखता है. वह कैसे खेल रहा है. कुछ लोग उस राजा को देखते है. क्योकि राजा बच्चे के पास बैठा है. मगर कुछ नहीं कहते है. कुछ समय बाद सेनापति आते है. वह भी राजा को देखते है. मगर कुछ देर इंतज़ार करते है. फिर राजा से कहते है की आप यहां पर क्या कर रहे है. राजा सेनापति को देखते है. फिर कहते है. तुम यहां पर कैसे. सेनापति कहते है की मुझे सैनिक ने बताया था. राजा कहते है इस बच्चे को देखकर मुझे लगता है. आज हमारा जीवन बहुत बदल गया है.

राजा और माली की कहानी

Story for kids in hindi, आज हम बड़े हो गए है. यह बचपन अब नहीं आने वाला है. इस बच्चे को देखकर मुझे याद आता है. जब में बचपन में ऐसे ही खेलता था. मगर अब बड़ा हो गया हु. सभी जिम्मेदारी और समस्या ने घेर लिया है. सेनापति को भी यह बात पता है. क्योकि उनका जीवन भी बदल गया है. बचपन की जब भी बात याद आती है. आँखे नम जरूर हो जाती है. क्योकि वह समय आने वाला नहीं है. मगर उसकी याद हमारे मन में जरूर बस जाती है.

Read More Hindi Story :-

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

error: Content is protected !!