क्या आप जानते है हिंदी कहानी, story hindi

Author:

story hindi

क्या आप जानते है हिंदी कहानी (story hindi) में हम यही बात देखते है की जीवन में किसी के ऊपर हसना नहीं चाहिए बल्कि हमे उसकी कोई भी समस्या हो उसे दूर करना चाहिए अगर हम ऐसा कर पाए तो हमारा जीवन ही सफल हो जाएगा, यह कहानी आपको पसंद आएगी और आप जीवन में ऐसे अच्छे काम कर पाएंगे.

क्या आप जानते है हिंदी कहानी : story hindi

story hindi.jpg
story hindi

क्या आप जानते हैं कि आज फिर से वह बहुत देरी से आया है क्या आपको पता है कि वह इतनी देर में क्यों आता है इस तरह की बातें ऑफिस में सभी लोग कर रहे थे लेकिन कोई भी इस बारे में नहीं जानता था नरेश हमेशा लेट आया करता था उसके लेट आने की वजह वह अपने साथियों को कभी नहीं बताता था नरेश के बॉस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी क्योंकि वह हमेशा ही देरी से आते थे

 

इसलिए उन्होंने कभी नरेश को अपने सामने आते हुए नहीं देखा था इसलिए उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन एक दिन नरेश के बॉस जल्दी आ गए और उन्होंने देखा कि नरेश अभी तक नहीं आए हैं उन्होंने सभी लोगों से पूछा कि नरेश अभी तक क्यों नहीं आए हैं उनमें से कुछ ऑफिस के आदमी उठे और कहने लगे कि आप को तो अभी मालूम पड़ा है लेकिन नरेश कुछ दिनों से हमेशा लेट आ रहे हैं हमने आपको अभी तक नहीं बताया था यह बात सुनकर नरेश के पास बहुत ही नाराज हुए और उन्होंने कहा कि जब भी नरेश आए तो उन्हें मेरे पास भेज देना क्योंकि मुझे मालूम होना चाहिए कि उनकी देरी होने का कारण क्या है

Read More-तीन चूहों की कहानी

सभी ऑफिस के लोग बहुत ही खुश होने लगे क्योंकि आज नरेश को यह बताना होगा कि वह बहुत देरी से क्यों आते हैं और इस बारे में उन्हें आज बॉस से डांट भी पड़ने वाली है इससे उन्हें यह समझ में आ जाएगा कि ऑफिस में समय पर आना बहुत जरूरी होता है जब नरेश ऑफिस पहुंचे तो उनके साथियों ने कहा कि आप को बॉस ने बुलाया है नरेश ने पूछा कि क्या बात है तभी सभी ने कहा कि आज बहुत को तुम्हारे देरी होने का कारण पूछना है उन्हें यह पता चल चुका है कि तुम अभी तक भी नहीं आए हो और उन्हें यह बात भी मालूम हो गई है कि तुम हर रोज देरी से आते हो

Read More-जीवन की मोरल कहानी

इसलिए बॉस तुम्हें अपने पास बुला रहे हैं नरेश को अब डर लग रहा था क्योंकि इस बारे में बॉस को पता लग गया है तो हो सकता है कि उसे मुसीबत का सामना करना पड़ जाए वह डरता हुआ बॉस के पास पहुंचा बोस ने पूछा कि तुम इतनी देरी से क्यों आते हो मैं जानता हूं कि तुम एक अच्छे इंसान हो समय पर अपना काम करते हो लेकिन देरी होने की वजह तो मुझे मालूम होनी चाहिए नरेश ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है मैं किसी दूसरी वजह के चलते हुए देरी से आ रहा हूं नरेश के बोस ने पूछा कि मुझे मालूम होना चाहिए कि देरी होने का कारण क्या है

Read More-जीवन की अच्छी कहानी

नरेश ने बताया कि मैं अपने घर से एक घंटा पहले निकलता हूं मैं यह भी जानता हूं कि मेरे घर की दूरी और ऑफिस की दूरी मिलाकर 20 मिनट का समय लगता है उसके बावजूद भी मैं ऑफिस में देरी से पहुंच पा रहा हूं यह लगभग 15 दिन से हो रहा है हमारे यहां पर एक नौकर काम करता था उसकी अचानक की तबीयत खराब हो गई जब मैंने उसके घर पर जाकर देखा तो वह अकेला ही था उसके खाने की समस्या भी बहुत ज्यादा थी इसलिए मैं उसके लिए अलग से खाना बनवाकर वहां पर जाता हूं और उस को खाना देकर ऑफिस के लिए वापिस चलता हूं

Read More-बोलने वाले तोते की कहानी

लेकिन इसी बीच में काफी ट्रैफिक होने की वजह से मुझे देरी हो जाती है इस कारण मैं हर रोज देरी से आ रहा हूं जैसे ही उसकी तबीयत ठीक हो जाएगी मैं समय पर आ जाऊंगा यही कारण है कि मैं समय पर नहीं आ रहा हूं जब बोस ने बात सुनी तो उन्हें बहुत ही अच्छा लगा क्योंकि नरेश बहुत ही अच्छे आदमी है जो दूसरों की मदद करने के लिए सोचते हैं जबकि आज का इंसान तो यही कहता है कि मेरे पास समय ही नहीं है और वह अपना समय निकालकर वहां जा रहा है बॉस ने नरेश को कुछ भी नहीं कहा और कहा कि जैसे उसकी तबीयत ठीक हो जाए तुम समय पर आना शुरु कर देना

Read More-उम्मीद की नयी किरण कहानी

जब नरेश बोस के कमरे से बाहर आया था सभी लोगों ने यह बात सुन ली और सभी लोग अपनी आंखों को नीचे करके बैठे हुए थे क्योंकि वह उसका मजाक उड़ाना चाहते थे लेकिन वह अब इस बारे में सोच भी नहीं सकते थे क्योंकि नरेश वह काम कर रहा था जो शायद और कोई ना कर पाए हमें भी नरेश जैसा ही बनना चाहिए दूसरों की मदद अगर हम करते हैं तो वह शायद इस मदद से उस का भला हो सके इसलिए जीवन में हमेशा दूसरों की मदद करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

Read More-इंसानियत की एक कहानी 

Read More-जादुई थैले की कहानी

अगर आपको यह क्या आप जानते है हिंदी कहानी, (story hindi) पसंद आई है तो इसे शेयर करें और कमेंट भी करें अगर आप कुछ भी पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते हैं.

Read More Hindi Story :-

Read More-दोस्ती की नयी कहानी

Read More-शिक्षा का महत्व कहानी

Read More-अनमोल विचार की कहानी

Read More-घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी

Read More-जीवन की नयी कहानी

Read More-मज़बूरी की कहानी

Read More-आलसी की हिंदी कहानी

Read More-समय का खेल एक कहानी

Read More-एक अभिमानी की कहानी

Read More-भलाई कौन करेगा कहानी

Read More-बहादुरी की कहानी

Read More-अपने मन की बात की कहानी

error: Content is protected !!