Story in hindi | Hindi story writing
Story in hindi, जब किसी को अद्भुत वास्तु मिल जाती है तो वह उसका प्रयोग अपने लिए जरूर करता है जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए यह कहानी हमे यही बताती है. एक आदमी बहुत ही भूखा बैठा हुआ था उसे बहुत ज्यादा भूख लग रही थी लेकिन उसे खाने के लिए कुछ भी नहीं मिल रहा था
अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी : story in hindi
आदमी यह सोच रहा था कि मेरे जीवन में बहुत परेशानियां है मैं परेशानियों को कैसे दूर कर सकता हूं तभी उसकी नजर एक पक्षी पर गई पक्षी को देखकर वह आदमी सोचने लगा कि यह पक्षी तो बहुत अच्छे होते हैं, कभी भी कहीं पर भी जाकर खाना खा लेते हैं और इन्हें कोई भी परेशानी नहीं होती और इन्हें खाना ढूंढने में ज्यादा परेशानी भी नहीं होती
अच्छी सोच की हिंदी कहानी
यह जहां भी बैठते हैं वहीं से इन्हें खाने के बारे में पता चल जाता है और यह खाना खाकर वापस आ जाते हैं लेकिन हमें बहुत परेशानी होती हमें कोई खाने को भी नहीं देता अगर मुझे इनकी भाषा समझ में आ जाए तो मैं यह पता लगा सकता हूं कि यह पक्षी कहां कहां जा सकते हैं और यह किस बारे में बात करते हैं
अगर मुझे इनकी भाषा का ज्ञान हो जाए तो मुझे यह भी पता चल जाएगा कि खाना कहां पर है
और मुझे कभी भी खाने की परेशानी नहीं होगी लेकिन इनकी भाषा को मैं कैसे समझ सकता हूं
इनकी भाषा को समझने के लिए तो मुझे यह भी नहीं पता कि क्या करना चाहिए तभी वह सोचता हुआ
एक जंगल की ओर जा रहा था
तभी उसकी नजर एक साधु बाबा जी पर पड़ी साधु बाबा जी एक पक्षी से बातें कर रहे थे
वह यह देख रहा था वह सोच रहा था कि साधु बाबा जी पक्षियों से कैसे बात कर सकते हैं
इसका मतलब इन्हें इनकी भाषा का ज्ञान है
आदमी साधु महाराज जी के पास गया और कहने लगा कि मुझे भी पक्षियों की भाषा सिखा दो
ख़ुशी की हिंदी कहानी
मुझे भी इनकी भाषा सीखनी है तभी साधु बाबा जी बोलने लगे कि हर व्यक्ति इनकी भाषा सीख कर अपना फायदा करना चाहता है इसलिए कभी भी उन्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए अगर तुम पक्षियों की भलाई चाहते हो उनके लिए कुछ करना चाहते हो तो मैं तुम्हें भी भाषा सिखा सकता हूं लेकिन जैसे ही तुम इसे अपने लिए प्रयोग करोगे तभी यह भाषा तुमसे दूर चली जाएगी तुम्हें इसका ज्ञान भी नहीं हो पाएगा आदमी ने सोचा कि साधु बाबा जी तो ऐसे ही बोल रहे हैं मुझे पहले इस भाषा को सीख लेना चाहिए और बाद में इससे फायदा उठाना चाहिए
तभी वह आदमी 1 महीने में पक्षियों की भाषा सीख गया था वह पक्षियों से बातें करना भी है सीख चुका था कुछ पक्षी आपस में बात कर रही थी कि वह बहुत सारा अनाज रखा हुआ है वहां पर चलना चाहिए जब यह बात आदमी ने सुनी तो उसी और चला गया जैसी अनाज उठाने के लिए अपने हाथ को बढ़ाने लगा तभी वह पक्षियों की भाषा से अनजान हो गया और पक्षियों की भाषा को समझ नहीं रहा था इस तरह समझ चुका ता है कि साधु महाराज जी ने सही कहा था कि अगर मैं अपने फायदे के लिए इसका उपयोग करूंगा तो यह भाषा मुझसे दूर चली जाएगी और ऐसा ही हुआ.
जीवन में कामयाबी कहानी
इसलिए जीवन में कभी भी लालच नहीं करना चाहिए क्योकि यह हमे हमेशा अच्छाई से दूर ले जा सकता है, अगर आप किसी का भला चाहते है तो आपको उसमे अपना फायदा नहीं देखना चाहिए,यह कहानी अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी, (story in hindi) आगे भी शेयर करे जिससे सभी के विचार हमे प्राप्त हो सके, और हम सबके विचार सामने रख सके.
Read More Hindi Story :-
Read More-नयी रौशनी हिंदी कहानी
Read More-बदलते विचार हिंदी कहानी
Read More-भाग्य और मेहनत की कहानी
Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी
Read More-सपनों की हिंदी कहानी
Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी
Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी