एक पहली कोशिश की कहानी

Author:

Story in hindi

Story in hindi, जीवन में कोई भी बदलाव आसानी से नहीं आता है, इसको लाने के लिए आपको अपनी पहली कोशिश जरूर करनी चाहिए, तभी आप ऐसा कर सकते है, यह कहानी हमे यही बताती है, 

एक पहली कोशिश की कहानी :- story in hindi

Story in hindi

साधू जी रात को अपने आश्रम में सोये हुए थे, तभी उनकी अचानक ही आँखे खुल गयी थी, जब वह उठे तो सोचने लगे की यह आवाज कहा से आ रही है, उन्हें लगा की कोई आश्रम में आया है, यह आवाज उसकी हो सकती है, मगर कौन वह कौन हो सकता है, उसे देखने के लिए साधू जी आश्रम से बहार आये थे, लेकिन कोई भी बहार नज़र नहीं आ रहा था, वह कौन हो सकता है, जिसकी आवाज सुनाई दी थी,

बच्चों का खेल कहानी 

जब सुबह हुई तो साधू जी ने किसी के पेरो के निशाँ जमीन पर देखे थे, इसका मतलब कोई आया था, लेकिन कौन हो सकता था, बहार तो कोई भी नज़र नहीं आया था, तभी साधू जी की नज़र और रखे हुए सामान पर गयी थी, उन्हें कुछ लगा की कोई सामान अपनी जगह से दूर रखे हुए थे, वह सामान किसने इधर-उधर किये होंगे, यह पता नहीं था, लेकिन साधू जी को अब कुछ ठीक नहीं लग रहा था, इसका मतलब कोई जरूर आया था, इसका पता लगाना चाहिए,

बीरबल की कहानी

कुछ पल में सब बदल गया कहानी

अगली रात को जब साधू जी सोये हुए थे, तभी बहुत तेज आवाज आयी वह तुरंत उठ गए थे, क्योकि आवाज बहुत तेज थी, कुछ बहुत तेजी से गिरा था, तभी उन्हें कुछ नज़र आया था, कोई बहार भागने की कोशिश कर रहा था, साधू जी ने उसे पकड़ लिया था, जब रौशनी की गयी तो उन्हें पता चला की यह तो चोर है, साधू जी ने पूछा की तुम चोरी करने आये हो, चोर ने मना कर दिया था, उसने कहा की में चोरी करने नहीं आया हु, साधू जी ने उसकी बात पर यकीन कर लिया था, क्योकि वह जानते थे की यहां पर कुछ भी चोरी करने के लिए नहीं है,

शिष्य और गुरु की कहानी

साधू जी ने कहा की फिर तुम क्या लेने आये हो, चोर ने कहा की में सुधरना चाहता हु, मगर मुझे कोई भी बदलाव नहीं आ रहा है, में बहुत कोशिश कर रहा हु, मगर में सुधर नहीं पा रहा हु, इसलिए में आपके यहां पर आया था, शायद आपके पास कोई ऐसी पुस्तक मिल जाए जिससे में अपने आपको सुधार सकू, लेकिन मुझे कुछ भी नज़र नहीं आया था, कल जब में यहां पर आया था तभी में उस पुस्तक को देख रहा था, आप सभी को ज्ञान देते है, लेकिन मुझे कोई भी ज्ञान नहीं दे सकता है क्योकि मेने अच्छे काम नहीं किये है, इसलिए में यहां से पुस्तक को ले जाने आया था   

अच्छी सोच की हिंदी कहानी

अकबर की परेशानी कहानी

साधू जी ने कहा की तुम्हारी बाते यही कहती है की तुम बहुत ज्यादा बदल गए हो, तुम्हारे अंदर में बदलाव देख रहा हु, तुम अब चोर नहीं हो, क्योकि जो व्यक्ति सुधरना चाहता है, वह सुधरने की पूरी कोशिश करता है, में देख सकता हु, की तुम सुधर चुके हो, तुम्हे किसी भी पुस्तक की जरूरत नहीं है, तुम अपने अंदर बदलाव को ला चुके हो, अगर ऐसा न होता तो तुम कभी भी कोशिश नहीं करते, लेकिन तुम्हारी कोशिश यही कहती है की अब तुम बदल चुके हो, साधू जी की बाते सुनकर वह बहुत अच्छा महसूस कर रहा था,

ख़ुशी की हिंदी कहानी

अगर हम जीवन में कुछ भी अच्छा करना चाहते है तो वह काम हो सकता है, मगर उसके लिए आपको पहला कदम तो उठाना ही होगा, जब तक आप ऐसा नहीं करते है, तब तक आप कुछ भी नहीं कर सकते है, इसलिए आपकी की गयी पहली कोशिश आपको आगे बढ़ने में मदद करती है, अगर आप भी बदलाव लाना चाहते है तो पहली कोशिश जरूर करे, इससे बड़ा बदलाव आता है, एक पहली कोशिश की कहानी, (story in hindi), अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो इसे आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

Read More Hindi Story :-

Read More-नयी रौशनी हिंदी कहानी

Read More-जीवन में कामयाबी कहानी

सरल जीवन की हिंदी कहानी

Read More-नया साल एक कहानी

Read More-आपस की बात कहानी

Read More-एक जंगल की कहानी 

Read More-वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी

Read More-रास्ते की बात हिंदी कहानी

Read More-अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी

Read More-बदलते विचार हिंदी कहानी

Read More-भाग्य और मेहनत की कहानी

Read More-बीरबल और हीरे की कहानी

Read More-एक योद्धा की कहानी

Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी

Read More-सपनों की हिंदी कहानी

Read More-एक पेड़ की कहानी

Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी

Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी

Read More-बच्चों की कहानी

Read More-जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

Read More-जादुई थैले की कहानी

Read More-अब क्या होगा कहानी

error: Content is protected !!