भविष्य आपके हाथ में कहानी, story in hindi

Author:

Story in hindi

Story in hindi, यह कहानी हमे सिखाती है की हम जो चाहे वह कर सकते है, मगर हम ऐसा मानते नहीं है, क्योकि हम अपने आपको कभी बदलते नहीं है, अगर हम ऐसा कर पाए तो सब कुछ कर सकते है, 

भविष्य आपके हाथ में कहानी :- story in hindi

Story in hindi

अभी ठेले पर काफी सामान बचा हुआ था, लेकिन देखने पर ऐसा नहीं लगता था, क्योकि वह सामान बहुत छोटा था, सामने से भागता हुआ उसका लड़का आता है और कहता है की माँ की तबियत कुछ ठीक नहीं है, आपको जल्दी चलना चाहिए, क्योकि उन्हें डॉक्टर पास ले जाना चाहिए, वह अपने ठेले को और अपने लड़के साथ में लेकर घर पहुंचा था, घर पर उसकी पत्नी बीमार हो गयी थी, तभी उसने पूछा की क्या हुआ था, वह कहने लगी की अचानक ही तबियत खराब हो गयी थी,

बीरबल की कहानी

उस आदमी ने अपनी पत्नी को डॉक्टर को दिखाया था, उसके बाद उसकी तबियत पहले से बेहतर नज़र आ रही थी, उसका बारह साल का लड़का बहुत परेशान हो गया था, लेकिन उसके पिताजी ने समझाया की अब तबियत ठीक है परेशान होने की जरूरत नहीं है, मगर वह लडक समझ चूका था की यह परेशानी हमारी गरीबी की है, जिससे हमे बहुत परेशानी उठानी पड़ती है, बारह साल के लड़के ने कहा की में बहुत मेहनत से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दूंगा, तभी हम सब अच्छा जीवन जी पायंगे, शायद उस की बात से उस लड़के में बहुत बदलवाया आया था,

कुछ पल में सब बदल गया कहानी

उसके बाद वह स्कूल जाता और दोपहर बाद उस स्कूल की सफाई भी करता था, जिससे उसे पढ़ने में कोई दिक्कत न आये, उसके पिताजी हर रोज अपने ठेले पर सामान को बेचने निकल जाया करते थे, जीवन बीतता गया और लड़के ने अपनी पाध्ये पर पूरा ध्यान दिया जिससे वह अच्छे से अपनी पढ़ाई भी कर रहा था और साथ ही वह काम भी करता था, कभी-कभी ऐसा भी समय आता था जब उन्हें खाने के लिए कुछ नहीं मिलता था, मगर अपने सपने को उस लड़के ने कभी नहीं छोड़ा था, उसकी लगन अपनी पढ़ाई की और थी, 

बच्चों का खेल कहानी

जब वह लड़का बड़ा हुआ तो वह अपनी मंजिल पर पहुंच गया था, उसे एक अच्छी नौकरी भी मिल गयी थी, जो मुसीबत उसने उठायी थी, वह भी अब कम हो गयी थी, उसके पिताजी को अब लग रहा था की हमारा बेटा आज कुछ बन गया है जबकि हमे लगता था की वह कुछ भी नहीं कर पायेगा, क्योकि हमारी हालत ही ऐसी है की हम उसके लिए भी नहीं कर सकते थे, मगर उसने अपनी मेहनत से सब कुछ पा लिया था, जिसके कारन आज वह सफल हो गया है, आज सब कुछ बदल गया है, उसलड़के ने वह सब कुछ कर दिखाया था जो होना शायद मुमकिन नहीं था,

अच्छी सोच की हिंदी कहानी

अकबर की परेशानी कहानी

इससे यह पता चलता है की जो हम चाहते है वह पूरा कर सकते है, अगर हम कोई भी सपना देखते है तो वह पूरा हो सकता है, मगर उसके लिए हमे पूरी मेहनत करनी होती है, उसके बारे में सोचते हुए आगे बढ़ना होता है अगर हम परेशानी की बात करे तो वह सबके साथ है सभी परेशान है और उन परेशानी का हल भी सबके पास ही है, मगर हमे उसे पहचानना है तभी हम आगे बढ़ सकते है, जीवन में कुछ पाने के लिए हमे कुछ खोना पड़ता है शायद तभी हम कुछ हासिल कर सकते है,

ख़ुशी की हिंदी कहानी

हम इस प्रकार समझे है अगर आपको आलस आता है आपका मन पढ़ाई में नहीं लगता है, आपको यह सब छोड़ना होगा, तभी आप कुछ पा सकते है, अगर आप यह सब नहीं छोड़ते है तो आप कुछ भी हासिल नहीं कर पाएंगे, आपका भविष्य आपके हाथ में होता है, भविष्य आपके हाथ में कहानी, (story in hindi) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो इसे आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

आज का जीवन हिंदी कहानी

तुम उदास क्यों लग रहे हो. वह लड़का उस आदमी को देखता है. वह उसे नहीं जानता था. मगर जब वह आदमी उसके पास आता है. वह कहता है. में इस गांव में पहली बार आया हु. मेने तुमसे रास्ता पूछा था. मगर तुमने कोई भी जवाब नहीं दिया है. इसलिए मुझे लगा की तुम परेशान और उदास हो. क्या बात है. वह लड़का कहता है. आप मुझे नहीं जानते है. में भी आपको नहीं जानता हु.

शिष्य और गुरु की कहानी

इसलिए मुझे नहीं लगता है. आप मेरी समस्या का कोई हल खोज सकते है. वह आदमी कहता है. जब तक तुम अपनी समस्या को नहीं कह सकते हो. में कैसे बता सकता हु. यह सुनकर वह लड़का कहता है. आप ठीक कहते है. वह लड़का कहता है. मुझे नहीं लगता है. मेरा भविष्य अच्छा हो सकता है. में खेत में बहुत मेहनत करता हु. मगर मुझे नहीं लगता है. यह मेहनत मेरे कोई काम आने वाली है. यह सुनकर वह आदमी कहता है.

नया साल एक कहानी

नयी रौशनी हिंदी कहानी

सरल जीवन की हिंदी कहानी

क्या तुम आज खुश हो. वह लड़का कहता है. में खुश नहीं हु. क्योकि मुझे भविष्य की चिंता है. यह सुनकर वह आदमी कहता है. अगर तुम्हारे सामने भविष्य की बात न आये. तो क्या तुम अभी खुश हो. वह लड़का कहता है. में अभी खुश हु. मगर इससे क्या फर्क पड़ता है. मुझे पता है. मुझे उतना मिल रहा है. जितने में अपना जीवन चला सकता हु. मगर उससे अधिक कुछ नहीं, यह सुनकर वह आदमी कहता है.

जीवन में कामयाबी कहानी

story in hindi, तुम्हे परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योकि आज तुम खुश हो. यह वर्तमान है. यहां पर खुश होना बहुत जरुरी है. क्योकि यह कोई नहीं जानता है. कल क्या होगा. इसलिए आज का जीवन बहुत अच्छा होना चाहिए. अगर चिंता करनी है. तो आज की करो. आज का जीवन बनाना चाहिए. आज अच्छा होगा. तो कल भी अच्छा ही होगा. यह सुनकर उस लड़के की परेशान कम हो गयी थी. इसलिए यह कहानी हमे कहती है. आज का जीवन अच्छा होना चाहिए.

Read More Hindi Story :-

Read More-एक पहली कोशिश की कहानी

Read More-आपस की बात कहानी

Read More-एक जंगल की कहानी 

Read More-वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी

Read More-रास्ते की बात हिंदी कहानी

Read More-अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी

Read More-बदलते विचार हिंदी कहानी

Read More-भाग्य और मेहनत की कहानी

Read More-बीरबल और हीरे की कहानी

Read More-एक योद्धा की कहानी

Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी

Read More-सपनों की हिंदी कहानी

Read More-एक पेड़ की कहानी

Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी

Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी

Read More-बच्चों की कहानी

Read More-जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

Read More-जादुई थैले की कहानी

Read More-अब क्या होगा कहानी

error: Content is protected !!