Story in hindi
यह कहानी है Story in Hindi राजा और शेर की दोस्ती की, जिसमें राजा और शेर आगे चलकर अच्छे दोस्त बन जाते है, जिससे हमे पता चलता है की जीवन में हमे सबका ध्यान रखना चाहिए, यह हिंदी कहानी आपको एक अच्छी सीख देगी.
राजा और शेर की दोस्ती की कहानी :- Story in hindi
जब राजा का दरबार समाप्त हुआ तो राजा ने यह कहा कि मुझे शिकार करने के लिए जाना है और मेरे साथ एक सैनिक के अलावा कोई और नहीं जाएगा कुछ देर बाद ही राजा शिकार करने के लिए निकल गया जब राजा जंगल में पहुंचा तो वह शिकार करने के लिए एक शिकार ढूंढ रहा था तभी उसको एक आहट सुनाई दी.
शेर की आवाज :-
राजा और सैनिक चुपचाप खड़े हुए थे राजा ने कहा कि तुम्हें शोर करने की कोई जरूरत नहीं है लगता है शिकार हमारे कुछ ही दूरी पर है राजा शिकार की ओर ध्यान देने लगा क्योंकि शिकार उसे दिखाई नहीं दे रहा था बस आवाज ही आ रही थी तभी राजा नहीं शेर की आवाज सुनी शेर की आवाज सुनकर राजा को लगा कि हमारे लिए शिकार मिल गया है राजा धीरे धीरे उसी और बढ़ने लगा जहां पर शेर की आवाज़ आ रही थी
तभी राजा की नजर शेर पर गई तो देखा कि शेर के पैर में चोट लगी है राजा को यह देखकर बहुत ही दुख हुआ क्योंकि शेर के पैर में चोट लग गई है जिसके कारण वह चल भी नहीं पा रहा है इसलिए राजा ने अपने सैनिक को जड़ी-बूटियां लाने के लिए कहा जब सैनिक राजा के लिए जड़ी-बूटियां ले आया तो राजा ने वह शेर के पैर में बाँधी जिससे कि उसे जल्दी ही आराम मिल जाएगा जब राजा यह सब कर रहा था तो उसका मन शिकार से हट गया था
वह शेर के लिए मदद :-
क्योंकि उसने शेर की मदद की थी राजा अपने महल में वापस आ गया और यह किस्सा अपने राज मंत्री को बताया राज मंत्री ने जब यह बात सुनी तो उन्हें बहुत अच्छा लगा क्योंकि वह शेर के लिए मदद करके आए हैं जब राजा महल में अकेले सो रहे थे तब राजा को कोई बेहोश करके ले गया जब सुबह हुई तो सभी लोगों ने राजा को ढूंढा लेकिन राजा कहीं भी नहीं दिखाई दे रहे थे किसी को भी इस बात का पता नहीं था कि राजा को कौन ले गया है
राजा को एक दूसरे राज्य का गुप्तचर बेहोश करके ले जा रहा था तभी कुछ गुप्तचर पर शेर ने हमला कर दिया और राजा की जान बचाई जब राजा को होश आया तो शेर राजा के पास बैठा हुआ था तभी राजा ने देखा कि यह तो वह शेर है जिसके पैर में मैंने एक पट्टी बांधी थी राजा शेर को अपने महल में ले आया और वहीं पर ही उसे रखने लगा राजा और शेर की दोस्ती बहुत अच्छे से हो गई थी
हर एक की मदद करनी चाहिए :-
जहां राजा जाता था शेर को अपने साथ लेकर जाया करता था क्योंकि शेर ने उसकी जान बचाई थी जब यह बात राज मंत्री को पता चली तो उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हुआ क्योंकि राजा ने एक दिन शेर की मदद की थी और राजा को जब जरूरत थी शेर ने भी उसकी मदद की थी इसलिए इस बात का पता चलता है कि जब भी हम किसी की मदद करते हैं तो हमें भी उनसे मदद मिल जाती है इसलिए जीवन में हर एक की मदद करनी चाहिए राजा ने एक सीख दी की सभी को सबकी भलाई के बारे में सोचना चाहिए सब की मदद करनी चाहिए.
दोस्तों अगर आपको यह Hindi Story कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे, और अगर आप भी हमारे साथ कोई भी हिंदी कहानी शेयर करना चाहते है तो आप हमें duniahub@gmail.com पर भेज सकते है, आपका नाम और वेबसाइट के साथ हम Duniahub.Com पर पब्लिश करेंगे,
राजा का एक फैसला हिंदी कहानी
राजा पर शेर हमला करना चाहता था क्योकि राजा उस जंगल में शिकार करने आये थे वह शेर हमला करता है और सैनिक मारा जाता है राजा बहुत मुश्किल से बच पाते है क्योकि वह छुप गए थे, लेकिन शेर राजा की तलाश कर रहा था. आज राजा को लग रहा था की वह शेर उसका पीछा नहीं छोड़ने वाला है. राजा को लगता था आज उनका आखरी दिन आ गया है.
शेर को समझ आ गया था राजा किस जगह पर छुपे है. वह राजा की और भागता है लेकिन एक लड़का अचानक से आ जाता है वह शेर का सामना करता है राजा उसे देखते है की वह बहुत मुश्किल से शेर का सामना कर पा रहा है वह कुछ देर बाद शेर को मार देता है राजा को अब लगता है की सब ठीक हो गया है वह शेर मारा जा चूका है. राजा लड़के के पास आते है वह कहते है की आज तुमने मुझे बचा लिया है
राजा उससे पूछते है :-
लेकिन वह लड़का कुछ नहीं कहता है आगे जाने लगता है राजा को कुछ समझ नहीं आता है वह ऐसा क्यों करता है राजा उससे कहते है की तुम नाराज लगते हो वह लड़का कहता है की आप राजा है मुझे नाराज होने की जरूरत नहीं है. यह सुनकर राजा को कुछ अजीब लगता है कुछ है जो की वह लड़का बता नहीं रहा था. राजा उससे पूछते है की तुम क्या कहना चाहते हो.
वह लड़का कहता है की यह बहुत समय पहले की बात है मेरे पिताजी आपकी सेना में सैनिक थे मगर उन्होंने कुछ नहीं किया था किसी ने उन्हें फंसा दिया था उन्होंने चोरी नहीं की थी आपने उन्हें सेना से निकला दिया था उस दिन के बाद हम सभी यहां पर रहने आ गये थे, आपने एक फैसला किया था उसका भुक्तान आज भी हम कर रहे है हमारा घर छूटा था हम अपने घर नहीं जा सकते थे.
राजा उसके पिताजी से मिलते है :-
जबकि हमने कुछ भी नहीं किया था फिर भी हम सजा भुगत रहे है यह सुनकर राजा को लगता है की शायद उनका फैसला गलत हुआ था. राजा उसके पिताजी से मिलते है पूरी बात पूछते है पता चलता है की यह काम किसी दूसरे सैनिक ने किया था राजा उसे अपनी सेना में फिर से लेते है उसके बेटे को भी सैनिक बना देते है, कभी कभी जीवन में ऐसा फैसला भी हो जाता है जिससे किसी का परिवार दुखी हो जाता है
इसलिए यह तो एक कहानी है मगर आप समझ सकते है की जीवन में कभी कोई भी ऐसा फैसला न करे जिससे किसी का जीवन दुखमय बन जाये अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है शेयर जरूर करे,
Read More Hindi Story :-