story in hindi
एक घमंडी की हिंदी कहानी, (story in hindi) यह कहानी आपके लिए अच्छी साबित होगी, यह कहानी एक आदमी की है जिसको अपने आप पर घमंड था, लेकिन आप तो जानते ही है की घमंड किसी का भी नहीं रहता है, यह हमारे दिमाग पर बुरा असर छोड़ता है जब तक इसका पता चलता है तब तक इंसान बहुत दूर चला जाता है, यह हमारे दिमाग को यही बताता है की हमे सब पता है हम सब कुछ कर सकते है और हम से बढ़कर कोई नहीं है, लेकिन क्या यह सही है, यह बिकुल भी सही नहीं है, यह हमे सही राह से दूर करता है, और जीवन में हम कुछ नहीं कर पाते है, यह कहानी हमारे लिए जरुरी भी है,
एक घमंडी की हिंदी कहानी : story in hindi
यह कहानी एक आदमी की है जिसने सभी को परेशान कर रखा था यह आदमी यही सोचा करता था कि मुझसे ताकतवर कोई भी नहीं है वह आदमी बहुत ही ज्यादा ताकतवर था और देखने पर ऐसा लगता था कि उसके सामने कोई भी नहीं टिक पाएगा वह बहुत ही मजबूत आदमी दिखाई देता था कोई भी उसके सामने आने से उस आदमी पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता था क्योंकि वह किसी से नहीं डरता था
सभी गांव वाले उससे बहुत परेशान थे क्योंकि वह सभी को परेशान करता था वह किसी से भी झगड़ा कर लिया करता था और उससे जीतना बहुत ही मुश्किल था एक दिन सभी गांव वालों ने कहा कि अगर तुम्हें कोई हराने वाला मिल जाए तो तुम क्या करोगे उस आदमी ने कहा कि अगर मुझसे कोई भी ताकतवर मिल जाए तो मैं गांव छोड़कर चला जाऊंगा गांव वाले यही सोच रहे थे कि इससे भी ज्यादा ताकतवर आदमी अगर हमें मिल जाए तो हम इससे छुटकारा पा सकते हैं
इसलिए कुछ गांव वाले दूसरे गांव की और पता लगाने के लिए चल पड़े लेकिन बहुत ढूंढने पर भी उन्हें कोई नहीं मिल रहा तो यह सोच रहे थे कि ऐसा कैसे हो सकता है कि हमें कोई ऐसा आदमी नहीं मिल रहा है जो उस से भी ताकतवर हो तभी एक आदमी खेत में काम कर रहा था उनके पास वह आदमी गए और पूछने लगे कि तुम्हारे गांव में कोई ऐसा ताकतवर आदमी है जो एक आदमी को कुश्ती में हरा पाए वह खेत में काम करने वाला आदमी यह कहने लगा कि तुम्हें इसकी कोई जरूरत नहीं है मैं यह काम कर सकता हूं किसे हराना है यह बता दीजिए.
Read More-अच्छे सेवक की हिंदी कहानी
वह सभी लोग यह सोच रहे थे कि यह तो इतना मजबूत नहीं दिखाई देता लेकिन यह ऐसा क्यों कह रहा है सभी लोगों ने कहा कि हमारे गांव में एक ऐसा आदमी है जो बहुत ही मजबूत है वह किसी को भी कुश्ती में हरा सकता है और उससे लड़ना आसान नहीं है सभी को परेशान करता है और यह कहता है कि मुझसे ज्यादा ताकतवर कोई भी नहीं है वह आदमी बोला कि ताकतवर होने से ही कोई कामयाब नहीं हो सकता सभी गांव वाले यह सोच रहे होंगे कि पता नहीं उन्हें आदमी मिला है या नहीं तभी कुछ आदमी एक आदमी को लेकर आ रहे थे
तभी गांव वाले समझ गए कि शायद यही वह आदमी है जिसकी सभी को तलाशा लेकिन देखने में तो यह बहुत ही कमजोर नजर आ रहा है हमें नहीं लगता कि यह काम कर पाएगा जिसके लिए हमने सोचा है तभी आदमी आया और कहने लगे कि हमें यह आदमी मिला है जो कह रहा है कि मैं कुश्ती मैं उसे हरा सकता हूं लेकिन उसे देख कर तो ऐसा लग रहा था कि वह ऐसा नहीं कर पाएगा तभी वह आदमी बोला कि देखने से कुछ नहीं होता है हमें उस आदमी से मिलना चाहिए जिससे मेरी कुश्ती है तभी गांव वाले उसे उस आदमी के पास ले कर गए जब ताकतवर आदमी ने उस आदमी को देखा और कहने लगा कि तुम्हें और कोई आदमी ऐसा नहीं मिला यह मुझे नहीं हरा सकता
Read More-इंसानियत की एक कहानी
आदमी बोला कि यह तो कल पता चलेगा जब कुश्ती भी होगी कल का समय तय हो गया और अगली सुबह ही सभी लोग वहां पर मौजूद हो गए कुश्ती आरंभ होने से पहले ही सभी गांव वालों ने कहा कि तुमने हमें यह कहा था कि अगर तुम हार गए तो तुम्हें गांव छोड़ कर जाना होगा तभी ताकतवर आदमी बोला कि मुझे कोई नहीं हरा सकता अगर ऐसा हुआ तो मैं गांव छोड़कर चला जाऊंगा कुछ देर बाद कुश्ती आरंभ हो गई थी बहुत देर तक कुश्ती होती रही और आखिरकार ताकतवर आदमी हार चुका था सभी लोग देखकर हैरान थे कि वह कैसे हार सकता है वह तो बहुत ही ताकतवर आदमी है तभी उस आदमी ने कहा कि हारता वही है जिसे अपने आप पर घमंड होता है घमंड हमें आगे नहीं बढ़ने देता जिसके अंदर घमंड आ जाता है वह हारता ही है
यह बात सच है और आप लोग सभी देख भी सकते हैं कि एक ताकतवर आदमी कैसे हार चुका है हारने के बाद वह ताकतवर आदमी गांव को छोड़कर चला गया था इसलिए कहते हैं कि जीवन में कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए जो लोग घमंड करते हैं कभी आगे नहीं बढ़ सकते हैं आगे बढ़ने के लिए आपको घमंड को पीछे छोड़ना होगा जो लोग घमंड को पीछे छोड़ सकते हैं वही आगे बढ़ सकते हैं
Read More-राजा और जादूगर की हिंदी कहानी
जीवन में आप कुछ भी बन जाए लेकिन यह बात हमेशा पता होनी चाहिए की आपको सरल रहना चाहिए क्योकि जीवन में सरलता ही सब कुछ है अगर आप घमंड से दूर है तो आप जीवन में कुछ भी पा सकते है, घमंड आदमी को आगे बढ़ने नहीं देता है क्योकि घमंड यह कहता है की आपके अंदर सब कुछ है आप कुछ भी कर सकते है मगर यह सच नहीं है, यह घमंड ही है, जो कभी आपके लिए सही नहीं है,
Read More-विचार योग्य हिंदी कहानी
Read More-सरल जीवन की हिंदी कहानी
एक घमंडी की हिंदी कहानी, (story in hindi) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमसे पूछ सकते है,
Read More Hindi Story :-
Read More-जीवन में आया बदलाव कहानियाँ
Read More-बोलने वाले तोते की कहानी
Read More-राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी
Read More-पुरानी यादें हिंदी कहानी
Read More-उम्मीद की नयी किरण कहानी
Read More-क्या आप जानते है हिंदी कहानी
Read More-शिक्षा का महत्व कहानी
Read More-अनमोल विचार की कहानी
Read More-घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी