story in hindi
सबसे तेज कौन है हिंदी कहानी, (story in hindi) यह कहानी आपको पसंद आएगी क्योकि हमे जीवन में बहुत ही सावधानी से चलना चाहिए, साथ ही सभी फैसले बहुत सोचकर ही लेना चाहिए,
सबसे तेज कौन है हिंदी कहानी : story in hindi
वह बहुत दूर से भागता हुआ आ रहा था तभी रास्ते में उसे एक आदमी मिला और पूछा कि तुम बहुत तेजी से कहां से भागते हुए आ रहे हो वह आदमी कहने लगा कि हमारा गांव खतरे में हमें अपने गांव को बचा लेना चाहिए मैंने अभी-अभी कुछ लोगों की बातें करते हुए सुना था कि वह आज रात में हमारे गांव में चोरी कर लेंगे मुझे नहीं पता कौन है में भागते हुए चले आ रहा हूं कि जिससे जल्दी से जल्दी में सभी गांव वालों को यह बात बता दूं और वह सुरक्षा के इंतजाम अच्छी तरह से कर ले
Read More-राजा और रानी की कहानियां
क्योंकि अगर वह चोर यहां पर आ गए तो किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं गांव में पहुंच रहा हूं और सभी लोगों को कहने लगा कि मैंने कुछ लोगों को बातें करते हुए सुना है कि गांव में आ कर चोरी कर लेंगे इसलिए हमें उन्हें पकड़ने के लिए कुछ इंतजाम करने होंगे नहीं तो हमारे घर में चोरी करके चले जाएंगे सभी गांव वालों ने सोचा कि हमें अपने गांव की रक्षा के लिए कुछ तो इंतजाम करने होंगे क्योंकि वह रात को आएंगे और चोरी जरूरी करेंगे दिन में उनमें से कोई भी नहीं आएगा
अपने गांव को बचाने के लिए कोई भी उस रात को सोया नहीं था सभी लोग जाग रहे थे और देख रहे थे कि वह चोर कब आएंगे और हम उन्हें कब पकड़ेंगे लगभग आधी रात हो चुकी थी और सभी लोग जागते हुए उनकी राह देख रहे थे लेकिन अभी तक कोई नहीं आया था तभी एक आदमी ने कहा कि देखो कुछ परछाइयां हमारे सामने चलेगी आ रही है सभी गांव वाले सोचने लगे और कहने लगे कि हां यही वह चोर हैं हमें उनसे जरूर दूरी बनाए रखना होगा और आराम से पकड़ना होगा नहीं तो वह भाग सकते हैं.
Read More-इंसानियत की एक कहानी
चोर कहने लगे कि यहां पर तो बहुत शांति है और हमें तो ऐसा लग रहा था कि हम यहां पर आने के बाद मुसीबत का सामना नहीं कर सकते हैं लेकिन यहां पर सभी लोग सो चुके हैं अब हम आराम से चोरी कर सकते हैं और कोई भी हमें यहां पर पकड़ने वाला नहीं है सभी चोर एक घर में घुसने लगे और देखा कि यहां पर तो कोई भी नहीं है चोरों को लगा कि यहां के सभी सदस्य बाहर गए हुए हैं इसलिए यह घर खाली है इसमें चोरी करना बहुत आसान हो सकता है
Read More-अच्छे सेवक की हिंदी कहानी
सभी चोर घर का सामान लेने के लिए अंदर चले गए तभी गांव वालों ने देखा कि वह चोर उस घर में गए हैं इसलिए सभी गांव वाले उस घर को घेरकर खड़े हो गए क्योंकि चोर अंदर गए है जैसे ही वह बाहर आएंगे उन्हें सभी लोग आसानी से पकड़ सकते हैं क्या बहुत देर हो गई तो सभी आदमी यह सोचने लगे कि अंदर चोर गए हैं लेकिन बाहर क्यों नहीं निकल रहे हैं हमें चलकर देखना चाहिए कि वह क्या कर रहे हैं तो सभी लोगों अंदर जाने की कोशिश करने लगे जब सभी लोग अंदर गए तो किसी को भी चोर नहीं मिले
Read More-अच्छे कार्यो का फल हिंदी कहानी
ऐसा कैसे हो सकता सभी लोग यह सोचने लगे कि चोर हमारे सामने ही अंदर गए थे लेकिन वह कहां गायब हो गए सभी लोग यह सोच रहे थे कि चोर कहां गए अंदर जाकर एकदम से बाहर कैसे आ सकते हैं हमें वह क्यों नहीं दिखाई दे रहे हैं सभी लोग ढूंढने लगे लेकिन चोर उस मकान की छत पर चढ़कर वहां से भाग गए थे सभी लोग यह सोचने लगते हैं कि चोरों को लगता है हमारे बारे में पता लग गया होगा इसलिए वह छत की दीवार पर से कूद गए और हमारी पकड़ में नहीं आ सके
Read More-अच्छे सेवक की हिंदी कहानी
चोर कोई भी सामान नहीं ले कर गए थे लेकिन वह वहां से भाग निकलने में सफल हो गए थे क्योंकि उन्हें शक हो गया था कि हमें यहां पर फसाने के लिए सभी लोगों ने योजना बनाई है यह कहानी हमें यही बताती है कि हमें अपने आपको ज्यादा तेज नहीं समझना चाहिए जो लोग अपने आप को बहुत तेज समझते हैं वह कभी ना कभी धोखा खा सकते हैं इसलिए कोई भी काम करने से पहले यह जरूर सोच लें कि सामने वाला भी हमसे तेज हो सकता है,
Read More-विचार योग्य हिंदी कहानी
Read More-सरल जीवन की हिंदी कहानी
सबसे तेज कौन है हिंदी कहानी, (story in hindi) अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, अगर आप भी ऐसी कोई भी कहानी हमे भेजना चाहते है तो आप हमे भेज सकते है,
Read More Hindi Story :-
Read More-ज्ञान की रोचक जानकारी
Read More-जादुई फूल की हिंदी कहानी
Read More-एक घमंडी की हिंदी कहानी
Read More-जीवन में आया बदलाव कहानियाँ
Read More-बोलने वाले तोते की कहानी
Read More-राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी
Read More-पुरानी यादें हिंदी कहानी
Read More-उम्मीद की नयी किरण कहानी
Read More-क्या आप जानते है हिंदी कहानी
Read More-शिक्षा का महत्व कहानी
Read More-अनमोल विचार की कहानी
Read More-घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी
good
Thanks for the good writeup. It in reality used to
be a entertainment account it.