Thirsty crow story in hindi | प्यासे कौआ की नयी कहानी

Author:

Thirsty crow story in hindi

Thirsty crow story in hindi, वह कौआ बहुत प्यासा था, उसे प्यास लग रही थी मगर अभी तक उसे पानी नहीं मिला था, वह इस बात को सोच रहा था, की मुझे पाने नहीं मिल रहा है, अगर मुझे जल्द ही पानी नहीं मिला तो मुझे परेशानी का सामना करना पड़ सकता था, वह crow पानी की तलाश में सभी घर के ऊपर उड़ रहा था उसे अभी पानी नज़र नहीं आ रहा था, तभी उस crow की नज़र एक मटके पर जाती है, but उसमे बहुत कम पानी था,

Thirsty crow story in hindi : प्यासे कौआ की नयी कहानी

Thirsty crow story in hindi
Thirsty crow story in hindi

उस crow की चोंच पानी तक नहीं जा रही थी, वह अपनी पूरी कोशिस कर रहा था, but कोई भी फायदा नहीं हो रहा था वह कौआ कुछ सोच रहा था, उसे पता था की उसकी चोंच पानी तक नहीं जा रही है वह कौआ पास में पड़े कंकड को पानी में डालता है, जिससे उसे पानी मिल सके, जैसे ही वह crow पानी में कंकड़ डाल रहा था, तो वह पानी धीरे धीरे ऊपर आ रहा था, यह देखकर कौआ खुश हो गया था Because पानी अब उसके पास आ रहा था,

Thirsty crow story in hindi

कुछ देर बाद पानी ऊपर आ जाता है, उसके बाद कौआ पानी पीता है, Because उसे पता चल जाता है, की मेहनत करने से सब कुछ हो सकता है अगर वह मेहनत न करता तो कभी पानी को नहीं पी सकता था हमारे जीवन में यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में मेहनत करने से कभी हार नहीं मिलती है बल्कि आपको कुछ नया सिखने को मिलता है अगर आप भी मेहनत करते है तो जीवन में सफल हो सकते है अगर आपको यह Thirsty crow story in hindi, कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है        

Thirsty crow story in hindi : प्यासे कौआ की दूसरी कहानी

प्यासे crow चारो और पानी देख रहा था उसे अभी तक कोई भी पानी नज़र नहीं आया था धुप बहुत तेज हो रही थी उसकी तलाश अभी तक जारी थी उसे पता नहीं पानी कहा पर है वह उड़ती हुई चिड़िया से पूछता है की पाने कहा पर है, मुझे बहुत प्यास लगी है मुझे पानी नहीं मिल रहा है चिड़िया crow से कहती है की पाने कुछ दुरी पर है तुम्हे यह से जाना है और एक घर में पानी है तुम उस पानी को पी सकते हो,

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

but crow यह बात नहीं जनता था की वह घर कौन सा है वह पानी की तलाश करता है but अभी तक उसे पानी  नहीं मिलता है, वह पानी की तलाश करता है तभी उसकी नज़र एक बर्तन पर जाती है उसे लगता है की उसमे पाने हो सकता है वह बर्तन के पास जाता है और उसमे पानी को देखता है वह खुश हो जाता है और पानी को पीना शुरु कर देता है, तभी पास में उसे एक चिड़िया मिलती है वह घायल होती है उसे पानी पीना है but वह पाने तक नहीं पहुंच पाती है वह crow उसकी मदद करता है

Thirsty crow story in hindi

Because उसे पता था की एक चिड़िया ने उसकी मदद की थी, वह पानी उस चिड़िया को मिल जाता है और वह चिड़िया उड़ने में काफी दिक्क्त का सामना करतीं है Because वह घायल है, उसके बाद वह crow उसकी मदद करता है और उसे एक पेड़ पर ले जाता है जिस जगह पर एक घोसला होता है वह कौआ उसकी मदद करता है और कुछ दिन बाद वह ठीक हो जाती है, वह crow वह से उड़ जाता है उस कौआ ने उसे पानी भी दिया था और मदद भी की थी, जीवन में हमे हमेशा मदद करनी चाहिए अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे  

 

कौवे और कबूतर की कहानी : Thirsty crow story in hindi

एक कौवे को बहुत प्यास लग रही थी, उसे कहीं भी पानी नजर नहीं आ रहा था वह कौवा बहुत ही प्यासा था वह सोच रहा था कि अगर मुझे पानी नहीं मिला तो मेरे सामने बहुत बड़ी समस्या जाएगी जिसका सामना करना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो जाए वह पानी की तलाश में जगह-जगह घूम रहा था

बीरबल और सेनापति की कहानी

but उसे अभी पानी नहीं मिला था वह कबूतर के पास जाता है और पानी के लिए पूछता है कबूतर कहता है कि तुम कौन हो मैं तुम्हें नहीं जानता तुम यहां पर नहीं रहते हो मुझे ऐसा लगता है Because इस पेड़ पर मैं बहुत समय से रह रहा हूं मैंने तुम्हें इससे पहले यहां पर कभी नहीं देखा था वह कौवा कहने लगा कि मैं अपनी जगह से काफी दूर निकल आया हूं और यहां पर मैं नया हूं मैं नहीं जानता कि यहां पर पानी किस जगह पर मिल सकता है इसलिए मुझे पानी की तलाश करनी है

प्रिंसेस की कहानी

इसमें मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत पड़ेगी अगर तुम पानी के बारे में जानते हो तो मुझसे कह सकते हो Because मुझे बहुत प्यास लगी है वह कबूतर कहने लगा कि तुम्हें प्यास लगी है तो मैं तुम्हारी मदद कर देता हूं but तुम इस पेड़ पर रुक नहीं सकते Because इस पेड़ पर मैं रहता हूं वह कौवा कहने लगा कि ठीक है अगर तुम यही चाहते हो तो ऐसा ही होगा तो मुझे पानी के बारे में बता दो कुछ समय बाद कबूतर उसे अपने साथ ले जाता है और पानी को दिखा देता है यहां पर बहुत अधिक पानी है तुम यहां से पानी पी सकते हो

Thirsty crow story in hindi

वह कौवा पानी पी लेता है उसके बाद कबूतर का शुक्रिया करता है और कहता है कि तुमने मुझे पानी दिया है यही मेरे लिए बहुत है मैं यहां पर नहीं रुक सकता इसलिए मैं यहां से चला जाता हूं कबूतर कहता है कि ऐसी कोई बात नहीं अगर तुम्हें मदद की जरूरत है तो मैं तुम्हारी मदद जरूर करूंगा उसके कुछ समय बाद ही उसको वहां से चला जाता है Because कबूतर ने उसकी मदद कर दी थी और उसे पानी मिल गया था इस तरह जीवन में सभी की मदद करनी चाहिए जिस तरह कबूतर ने मदद की इसी तरह इंसान को हर इंसान की मदद करनी चाहिए, “Thirsty crow story in hindi

Read More Hindi Story :-

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी 

जादुई नहर की कहानी

राजा और एक आदमी की कहानी 

जादुई चक्की की नई कहानी

बकरी की नयी हिंदी कहानी

राजा की अच्छाई की कहानी

इनाम का लालच एक कहानी

पारस पत्थर की कहानी

राजा के उपहार की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा का वादा एक कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

आसमान का रंग कहानी

error: Content is protected !!