भाग्य और कर्म के हिंदी विचार, Thoughts in hindi

Author:

Thoughts in hindi

भाग्य और कर्म हमेशा साथ में चलते है यही बात हम thoughts in hindi आर्टिकल में बताने जा रहे है, और आप को इसमें क्या करना है, आपको क्या सफलता दिला सकता है, यह भी बताने जा रहे है, आपको यह पसंद आएगा.

भाग्य और कर्म के हिंदी विचार :- Thoughts in hindi

hindi thoughts.jpg
thoughts in hindi

हिंदी विचार, हर व्यक्ति अपने भाग्य को ही दोष देता है वह कहता है कि मेरे भाग्य में कुछ नहीं है अगर मेरा भाग्य सही होता तो मैं आज बहुत कुछ कर सकता था लेकिन क्या यह सही है कि भाग्य के सहारे हम बहुत कुछ कर सकते हैं बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए क्योंकि भाग्य के निर्माता हम स्वयं ही हैं अगर हम अपने भाग्य को बदलना चाहते हैं तो वह हम अपने कर्मों के द्वारा ही बदल सकते हैं

जब इंसान मेहनत करता :-

भाग्य को बदलना आसान नहीं है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है कि वह आप ना कर पाए जब इंसान मेहनत करता है तो उसका फल उसे जरूर मिलता है अगर हम अपने काम में ईमानदारी दिखाते हैं तो 1 दिन जरूर सफल होते हैं जब व्यक्ति सफल हो जाता है तब वह कहता है कि मेरे भाग्य में ऐसा लिखा था इसलिए मैं सफल हुआ ऐसा नहीं है हमारे कर्म ही हमारी सफलता की ओर हमें आगे बढ़ाते हैं

 

इसलिए हमें यह सोचना छोड़ देना चाहिए कि भाग्य के सहारे अगर हम बैठे रहेंगे तो हम बहुत कुछ कर पाएंगे भाग्य को अगर बदलना है तो तुम्हें अपनी कड़ी मेहनत से उसे बदलना होगा भाग्य बदलने के लिए अपने जीवन में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना होगा उन को पार करके ही तुम अपना भाग्य बदल सकते हो

भाग्य को दोष क्यों दें :-

हिंदी विचार, इसलिए मनुष्य को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे भाग्य में यह लिखा था इसलिए मेरे साथ ऐसा हो रहा है जबकि यह भाग्य हम खुद बदल सकते हैं तो हम भाग्य को दोष क्यों दें भाग्य भी हमारे साथ ही चलता है जैसे जैसे हमारे कर्म चलते हैं भाग्य भी हमारा उसी के अनुसार बन जाता है अगर हमारे कर्म अच्छे होंगे तो भाग्य जरूर अच्छा होगा इसलिए भाग्य को बदलने के लिए अपने कर्मों को बदलिए.

 

“कौन सा रास्ता सही है हिंदी विचार”

आपने कौन सा रास्ता चुना है यह आपको याद रखना होगा आप जो रास्ता चुनते हैं

उसी के अनुसार आपको फल मिलता है आपने अपनी नजर घुमाई और देखा कि

बहुत से लोग एक ही रास्ते पर जा रहे हैं और आपने देखा कि तीन और रास्ते भी जा रहे हैं

आपको उन चारों रास्तों में से कौन सा रास्ता चुनना है यह आपको ही तय करना होगा

मंजिल तक पहुंचा देगा :-

आप यह नहीं कह सकते कि जिस जगह पर बहुत से लोग जा रहे हैं वह रास्ता सही है

क्योंकि दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो रास्ता वही चुनते हैं जो उन्हें आसान लगता है

इसलिए यह कहना बहुत मुश्किल है कि वह सही रास्ते पर जा रहे हैं

बहुत सी बार ऐसा देखा गया है कि इंसान वह रास्ता चुनता है

जो उसे आसान लगता है लेकिन यह कहना मुश्किल है कि

आसान रास्ता उसे अपनी मंजिल तक पहुंचा देगा

 

जीवन में कुछ भी अलग करने के लिए आपको अपना रास्ता खुद बनाना होगा

जब आप अपना रास्ता खुद बनाएंगे तो जीवन में जरूर सफल हो जाएंगे

यह जरूरी नहीं है कि जिस रास्ते से बहुत से लोग जा रहे हैं वह सही हो और

आप भी उसी रास्ते से जाएं आपको अपने जीवन में

वह रास्ता चुनना है जो आपको सही लगेगा

कामयाबी आपको जरूर मिलेगी :-

जिसको आप खुद बनाएंगे जिसके लिए आप खुद मेहनत करेंगे इसलिए जिस रास्ते पर बहुत से लोग जाते हैं वह रास्ता ना चुनकर आप अपना खुद का रास्ता बनाये और आगे बढ़िए जब आप खुद आगे बढ़ेंगे तो आपकी मंजिल आपके सामने होगी सभी लोग एक ही काम करते हैं जरूरी नहीं कि आप भी वही काम करें हो सकता है आपका मन उस काम में ना हो इसलिए उन सब से हटकर जो काम आप करेंगे उसमें कामयाबी आपको जरूर मिलेगी.

अगर आपको thoughts in hindi आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे Facebook पर शेयर कर सकते है, अगर आपको thoughts in hindi से जुडी जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट कर सकते है

Read More Thought Hindi:-

चाणक्य नीति के अनुसार

जीवन के अच्छे विचार

जीवन के सच्चे विचार

कौन सा रास्ता सही है

error: Content is protected !!