Titli ki kahani new hindi stories | तितली की एक नयी कहानी

Author:

Titli ki kahani new hindi stories

Titli ki kahani new hindi stories, राजकुमार अपने महल में टहल रहे थे तभी उनकी नजर एक तितली पर जाती है वह तितली उड़ती हुई उनके महल के अंदर आती है और राजकुमार उसे देखने लगते हैं राजकुमार को तितली बहुत पसंद आती है इसलिए राजकुमार उसे पकड़ना चाहते हैं

Titli ki kahani : तितली की एक नयी कहानी

Titli ki kahani new hindi stories
Titli ki kahani new hindi stories

but titli फिर से उड़ जाती है और वह राजकुमार की पकड़ में बिल्कुल भी नहीं आती हैं राजकुमार यही सोच रहा था कि मैं titli को किस प्रकार पकड़ सकता हु Because जब भी राजकुमार तितली को पकड़ने जाते हैं तितली फिर से उड़ जाती है इस तरह राजकुमार उस तितली पर नजर बनाए रखे हुए हैं जिससे कि वह एक जगह पर बैठ जाए और मैं उसे पकड़ सकू   जैसे ही titli बैठ जाती है राजकुमार पकड़ने जाते हैं और तितली उड़ कर बाहर चली जाती है

 

राजकुमार भी उस तितली के पीछे जाते हैं Because वह जानना चाहते हैं कि तितली कहां से आई है यह titli बहुत सुंदर है और इसमें बहुत सारे रंग भी भरे हुए हैं इसलिए राजकुमार तितली पकड़ना चाहते हैं मगर वो titli आसानी से उनके हाथ नहीं आती उड़ती हुई जंगल की ओर चली जाती है और एक फूल पर जाकर बैठ जाती है राजकुमार वहीं पर खड़े हुए उसे देखते हैं राजकुमार जैसे उस तितली को पकड़ने के लिए फूल की ओर बढ़ते हैं तभी तितली फिर से उड़ जाती है और आगे की ओर बढ़ती जाती है

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

राजकुमार इस बात को जानते हैं कि वह जंगल में हैं और उनका आगे जाना ठीक नहीं है उसके बाद titli एक जगह पर पहुंच जाती है जहां पर राजकुमारी बेहोश पड़ी हुई थी राजकुमार उसके पास जाते हैं और समझ जाते कि यह titli मुझे यहां पर लेकर आई है वह राजकुमारी को जगाने की कोशिश करते हैं but राजकुमारी को अभी होश नहीं आता है राजकुमार समझ नहीं पाते हैं कि यह राजकुमारी कहां से आई है

प्रिंसेस की कहानी

प्यासे कौआ की नयी कहानी

कुछ देर बाद ही राजकुमारी को होश आता है राजकुमार पूछते हैं कि आप यहां पर क्या कर रही हैं और यहां पर कैसे बेहोश हो गई है यह titli मुझे यहां पर ले कर आइ राजकुमारी कहती है कि यह मेरी titli और मेरे साथ रहती है इसलिए यह मेरी मदद करने के लिए आपको बुला कर लेकर आई है तभी राजकुमारी राजकुमार के साथ महल की ओर आगे बढ़ती है राजकुमार राजकुमारी से पूछते है कि तुम बेहोश कैसे हो गई थी तभी राजकुमारी कहती है कि वह इस जंगल में  कुछ फलों को तोड़ने के लिए आई थी और जिसके कारण अचानक ही बेहोश हो गई और उसके बाद तितली आपको यहां पर लेकर आयी है राजकुमार पूरी बात समझ जाते हैं और राजकुमार उन्हें महल में छोड़ने जाते है

Titli ki kahani new hindi stories

कुछ समय बाद राजकुमारी अपने महल में पहुंच जाती है और उनका शुक्रिया करती है तभी राजकुमार कहते हैं कि इसमें मेरी कोई भी मेहनत नहीं है अगर यह titli मुझे रास्ता ना दिखाती तो मैं यहां पर कभी भी नहीं पहुंच पाता इसलिए जो भी काम किया है तितली ने किया इसी की मदद से आप अपने महल पहुंच पायी है अगर आपको यह titli ki kahani new hindi stories, तितली की एक नयी कहानी पंसद आयी है तो शेयर जरूर करे

 

तितली का टुटा हुआ पंख हिंदी कहानी : Titli ki kahani

वह तितली बहुत ही परेशान लग रही थी, Because उसका एक पंख टूट गया था, जिसकी वजह से वह उड़ नहीं पा रही थी, वह एक घर की छत पर जाकर बैठ जाती और सोचने लगती है कि मेरे सामने बहुत बड़ी समस्या आ गई है और मैं इस टूटे हुए पंख के साथ नहीं उड़ सकती हूं

राजा और एक आदमी की कहानी 

वह तितली बहुत ही परेशान लग रही थी और किसी की मदद की जरूरत उसे बहुत अधिक हो रही थी but उसे कोई भी नजर नहीं आ रहा था फिर एक लड़का आता है वह तितली को देखता है और खुश हो जाता है Because उड़ नहीं पा रही थी इसलिए उसे आसानी से पकड़ लेता है वह लड़का अपनी माता को दिखाता है जब माता देखती है कि तितली का पंख टूटा हुआ है तो वह अपने लड़के से कहती है कि इसे तुम्हें नहीं पकड़ना चाहिए यह नहीं उड़ सकती Because इसका एक पंख टूट गया है

जादुई चक्की की नई कहानी

हमें इसकी मदद करनी चाहिए but माता कहती है कि हम इसका पंख ठीक नहीं कर सकते हैं but इसकी मदद करने के लिए हम इसे एक जगह पर बैठा सकते हैं जहां पर यह रह सकती है उसके बाद वह तितली को लेकर एक फूल के पास जाती है और उस पर उसे बैठा देती है तितली जगह पर बैठ जाती है वह जानती है कि उड़ नहीं सकती but उसे एक फूल मिल गया था जिस पर वह बैठ सकती थी उसके बाद लड़का कहता है कि उसे हम अपने घर में भी रख सकते थे but आपने उसे एक फूल पर ही छोड़ दिया

जादुई नहर की कहानी

तभी माता ने कहा कि तितली फूल को पसंद करती है इसलिए उस पर बैठ जाती है हम उसे अपने घर पर नहीं रख सकते हमें मदद करनी चाहिए जो कि परेशानी में है वह उड़ नहीं सकते तुम उसके साथ खेल रहे थे जबकि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था उसका पंख टूटा हुआ था तुम्हें उसकी मदद करनी चाहिए थी लड़का समझ गया था कि मुझे मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए

Titli ki kahani new hindi stories

किसी को परेशान करने के लिए हमारा जीवन नहीं है हमारे जीवन में हमेशा अच्छे काम होने चाहिए और उन्हीं अच्छे कामों में से एक मदद करना है तितली भी समझ गई थी कि वह लड़का माता की बात समझ गया है यह कहानी हमें इस बात की सीख देती है कि हमें जीवन में सभी की मदद करनी चाहिए 

Read More Hindi Story :-

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी 

बकरी की नयी हिंदी कहानी

राजा की अच्छाई की कहानी

इनाम का लालच एक कहानी

पारस पत्थर की कहानी

राजा के उपहार की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा का वादा एक कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

आसमान का रंग कहानी

error: Content is protected !!