Top kids short story in hindi for class 10
जो हमारा होता है हिंदी कहानी :- Top kids short story in hindi for class 10
Top kids short story in hindi, साधु जी अपने शिष्य के साथ एक दिन जंगल के रस्ते से आश्रम जा रहे थे. तभी शिष्य को धन की पोटली मिलती है वह साधु जी के पास लेकर आता है. उसके बाद साधु जी कहते है की यह तुम्हे कहा पर मिली है शिष्य कहता है की मुझे यह उस जगह पर पड़ी मिली थी यह अब से मेरी हो गयी है. यह सुनकर साधु जी कहते है तुम्हे यह नहीं सोचना चाहिए यह तुम्हारी पोटली नहीं है
पारस पत्थर की कहानी
लेकिन शिष्य कहता है की यह मुझे मिली है. तभी साधु कहते है भले ही इन तुम्हे मिली है लेकिन यह तुम्हारी नहीं है इसलिए तुम इसे नहीं रख सकते हो. यह बात शिष्य को मसझ नहीं आती है जबकि यह उसे रस्ते में मिली है साधु कहते है की में तुम्हे एक कहानी सुनाता हु. उसके बाद तुम्हे समझ में आ सकता है एक आदमी अपने खेत में काम कर रहा था तभी उसे खेत में एक पोटली मिलती है सुमे बहुत अधिक सोना था
उसके बाद वह सोचता है की यह पोटली मेरी नहीं है
क्योकि मेने यहां पर कोई भी सोना नहीं रखा है इसलिए उसे में घर नहीं ले जा सकता हु
उसके बाद वह आदमी कहता है की अगर यह मेरी होगी
तो भगवान ही इसे मुझ तक पहुंच देगा. इसलिए वह उसे खेत में छोड़कर चला जाता है.
जब यह बात शिष्य सुनता है वह कहता है की पोटली तो उसके खेत में मिली थी
फिर भी वह उसकी क्यों नहीं है साधु कहते है की
भले ही पोटली उसके खेत में थी मगर वह उसकी नहीं है
शेर और लड़के की कहानी
क्योकि उसे पता है की आज तक उसने कोई भी सोने की पोटली नहीं रखी है, उसके बाद क्या होता है शिष्य साधु जी से पूछता है साधु जी अपनी कहानी में आगे बढ़ते है वह आदमी अपने घर चला जाता है उसके बाद वह अपनी पत्नी से इस बारे में कहता है पत्नी कहती है आपने सही किया है क्योकि वह सोना हमारा नहीं है यह बात उसकी पत्नी पड़ोसी को बता देती है पड़ोसी को लगता है की यही मौका है
हम उस सोने की पोटली को लेकर आ सकते है उसके बाद रत के समय में पड़ोसी उस सोने की पोटली को लेने जाते है जब उस खेत में जाते है पोटली वही पर रखी थी पड़ोसी देखता है की इसमें सोना कितना है मगर उसमे सोना नहीं था बल्कि सांप बैठा था. अब पड़ोसी को लगता है की वह हमे मारना चाहते है यहां पर सांप बैठा है और हमे सोने की पोटली बताई गयी है इसलिए वह उस पोटली को लेते है उस आदमी के घर में डाल देते है क्योकि वह चाहते है की वह सांप उन्हें मार देगा
कबीले का राजा और बीरबल
मगर ऐसा कुछ नहीं होता है जब वह पोटली उस आदमी के घर जाती है वह फिर से सोने में बदल जाती है वह आदमी देखता है की यह पोटली हमारे पास आ गयी है क्योकि भगवान ने यह हमारे लिए रखी है अब साधु कहते है की तुम्हे समझ आ गया होगा की जो हमारे लिए होता है वही हमारा होता है अब शिष्य समझ गया था की यह पोटली हमारी नहीं है वह उसे वही पर छोड़कर चले जाते है अगर आपको यह Top kids short story in hindi for class 10 पसंद आयी है शेयर जरूर करे
Read More Hindi Story :-