Top one success story in hindi 2022
Top one success story in hindi 2022, यह कहानी एक लड़के की है, जिसे यह नहीं पता था की उसे जीवन में क्या बनना है वह जब भी किसी को देखता था तो उसे यही लगता था कि अगर मैं यह बन जाऊं तो बहुत अच्छा होगा.
मुझे क्या करना चाहिए : Top one success story in hindi 2022
उसने कोई भी निर्णय ऐसा नहीं लिया था जिससे कि (Top success story in hindi) यह पता चल सकता था कि वह आखिर क्या बनना चाहता है, (success story in hindi) वह जब भी किसी महान व्यक्ति के बारे में पढ़ता था तो उसे भी यही लगता था कि मुझे यही बन जाना चाहिए लेकिन उसके मन में क्या चल रहा था यह बात तो बिल्कुल सोच नहीं पा रहा था (success story hindi) वह अपने दोस्त के पास गया और कहने लगा कि मुझे ऐसी राय दीजिए जिससे कि मैं यह पता कर सकूं कि मुझे क्या करना चाहिए (Best success story in hindi) क्योंकि मेरा मन तो सभी कुछ बनने के लिए करता है उसका दोस्त कहने लगा कि ऐसा नहीं होना चाहिए
अकेलापन कहानी
तुम्हें यह बात पता होनी चाहिए कि तुम्हें क्या करना पसंद है जो आदमी को पसंद आता है वह उस में कामयाब हो सकता है अगर तुम काम के बारे में यही बात सोचते हो कि मुझे यह पसंद है लेकिन तुम्हें पसंद नहीं है तो तुम कुछ भी नहीं कर सकते उसे यह लग रहा था कि मेरा दोस्त शायद मुझे अच्छी तरह से नहीं बता सकता है इसलिए वह कहने लगा कि तुम्हें नहीं पता कि मैं क्या कर सकता हूं उसका दोस्त कहने लगा सही कह रहे हो मैं नहीं जानता कि तुम क्या कर सकते क्योंकि वह तो तुम खुद ही बता सकते हो
उस लड़के को कोई जवाब नहीं मिला था वह वहां से चला गया था लेकिन वह अभी भी जवाब को ढूंढ रहा था क्योंकि उसे नहीं पता था कि उसे क्या बनना चाहिए और क्या काम करना चाहिए क्योंकि वह देखता है उसी के जैसा बनने की कोशिश करने लगता है वह लड़का परेशान हो गया था क्योंकि उसके जवाब मिल नहीं रहे थे वह जवाब को ढूंढने के लिए जा रहा था मगर वह किससे बात करें जिससे जवाब मिल सके घूमता हुआ चला जा रहा था तभी उस लड़के के सामने एक बाबा आते हैं वह साधु बाबा को प्रणाम करता है
वक़्त-वक़्त की बात कहानी
साधु बाबा जी का आशीर्वाद देते हैं और कहते हैं कि तुम्हारी सद्बुद्धि हमेशा अच्छी रहे और तुम हमेशा अच्छे काम करते रहो काम की बात सुनकर लड़के के दिमाग में फिर से वही प्रश्न आ जाता है और वह बाबा जी से कहता है कि मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या करना चाहता हूं मैं बनना बहुत कुछ चाहता हूं लेकिन मेरा मन किसी भी एक काम के लिए करने को तैयार नहीं होता है मेरा मन तो हमेशा यही कहता है कि मैं सब कुछ कर सकता हूं
तभी बाबा जी ने कहा कि तुम्हें अपने मन पर ध्यान लगाना होगा और तुम्हें सोचना होगा कि तुम्हें कौन सा काम सबसे अधिक पसंद है जो काम तुम्हें सबसे अधिक पसंद है जिसमें तुम सफलता प्राप्त करना चाहते हो उसी काम को तुम कर सकते हो इसके अलावा तुम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि जो काम हम भी बिल्कुल पसंद नहीं आता है उसमें हम कामयाबी नहीं पा सकते इसलिए तुम्हें यह सोचना होगा तुम्हें क्या काम करना पसंद है तुम तभी कुछ कर सकते हो वह लड़का बाबा जी की बात को ध्यान से सुन रहा था
समय पर समझे हिंदी कहानी
मगर अभी भी उसके सामने यही प्रश्न खड़ा हुआ था कि वह कौन सा काम करें क्योंकि उसे तो कोई काम पसंद आता ही नहीं है सभी काम एक जैसे नजर आते हैं उसके बाद बाबा जी समझ गए थे कि वह किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पा रहा है इसलिए उन्होंने कहा कि पहले तुम्हें अपने आपको देखना होगा तुम्हें अपने मन को देखना होगा तुम्हें सोचना होगा कि तुम किस काम को बेहतर कर सकते हो तभी तुम्हें वह काम करना चाहिए बाबा जी ने बताया है कि तुम्हें अपने काम को अच्छा करने के लिए समय देना होगा
जब तुम्हें काफी समय मिल जाएगा जो तुम अपने आप को सही तरीके से समझ जाओगे कि मुझे यह काम पसंद है तब तुम्हे वह काम करना होगा अगर तुम उस काम में कामयाब हो गए तो तुम समझ सकते हो कि तुम्हें वह काम पसंद है तो उसमें आगे बढ़ सकते हो शायद लड़का समझ गया था कि बाबा जी क्या कहना चाहते हैं उसके बाद वह अपने घर जाता है और सभी काम को करने की कोशिश करता है जो कि उससे हो सकते थे
एक बस का इंतज़ार कहानी
वह लगातार कुछ दिन तो कोशिश करता रहा और यह देखता रहा कि उसे कौन सा काम सबसे अच्छा लगता है और मैं उसे बेहतर कर सकता है कुछ दिनों के बाद उसे पता चल गया था कि उसे क्या काम करना चाहिए और वह किस काम में कामयाबी पा सकता है लड़का समझ गया था कि जीवन में वही काम करना चाहिए जो तुम्हें पसंद है अगर तुम उसके विपरीत कोई काम करते हो तो उस काम में तुम ज्यादा अच्छा नहीं कर पाते और शायद कामयाबी तक भी नहीं पहुंच पाते
वह इस बात को समझ चुका था इसलिए उसने वह काम चुन लिया था जो उसे बहुत पसंद आने लगा था और धीरे-धीरे वह उसे करने लगा था और वह उस में कामयाब हो गया था, जीवन में जो भी करो उसे सोचकर ही करना चाहिए जिससे जीवन में आने वाली समस्या को कम किया जा सकता है आपके फैसले से ही आपका भविष्य बदलता है इसलिए आपको हमेशा सही निर्णय लेना चाहिए,
समय महान है कहानी
हमारे जीवन में भी ऐसे ही प्रश्न आते हैं कि हमें क्या करना चाहिए तभी हमें सोच विचार कर आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि हमारा एक फैसला आगे की भविष्य को बदल सकता है इसलिए सोच समझकर ही आगे बढ़े, Top one success story in hindi 2022, (success story in hindi) मुझे क्या करना चाहिए, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है और हमे भी कमेंट करके बता सकते है.
Read More Hindi Story :-
Read More-हमारे पास अब कुछ नहीं है कहानी
Read More-हीरा है या पत्थर कहानी
Read More-सच्ची पूजा का असर कहानी
Read More-चिंता न करे एक कहानी
Read More-चांदी के पत्ते हिंदी कहानी
Read More-वह सच में चला गया कहानी
Read More-सोचकर फैसला करे हिंदी कहानी