Two man short story in hindi 2023 | Choti kahani
दो आदमी की छोटी कहानी : (Two man short story in hindi 2023) पहला आदमी कहता है की मुझे यह बात समझ नहीं आती है की तुम जल्दी ही गुस्सा क्यों हो जाते हो, अगर तुम जल्दी ही छोटी बात पर गुस्सा होते हो, तो इससे जीवन में परेशानी का सामान करना पड़ सकता है इसलिए जल्दी छोटी बात पर गुस्सा नहीं करना चाहिए दूसरा आदमी कहने लगा की मुझे पता नहीं है की ऐसा क्यों होता है मुझे ऐसा भी लगता है की गुस्सा मेरे अंदर बहुत ज्यादा बढ़ गया है यह निकलने को तैयार रहता है शायद यही कारण हो सकता है की मुझे जल्दी गुस्सा आ जाता है
दो आदमी की छोटी कहानी :- Two man short story in hindi
पहले आदमी ने कहा की तुम्हे कुछ सोचना होगा तभी तुम इस पर नियंत्रण कर सकते हो यह बात करते हुए वह आगे बढ़ रहे थे वह दोनों ही बाजार में पहुंच गए थे उन्हें भूख लग रही थी इसलिए वह किसी ऐसी जगह पर गए थे जिस जगह पर वह खाना खा सकते है वह खाना खा रहे थे तभी खाना देने वाले के हाथ से पानी का गिलास गिर गया था वह गिलास दूसरे आदमी के ऊपर गिर गया था वह उठा गया और गुस्सा करने लगा था क्योकि उसे पहले से ही गुस्सा आता था
वक़्त-वक़्त की बात कहानी
यह तो एक वजह भी बन गयी थी अब कुछ नहीं हो सकता था कुछ ही देर में बात बढ़ गयी थी अब कुछ नहीं हो सकता था वह बात नहीं मान रहा था बल्कि यह कोई बड़ी गलती नहीं थी छोटी (choti kahani) सी गलती पर बहुत ज्यादा बात बढ़ गयी थी कुछ लोग खड़े हो गए थे वह भी कह रहे थे की तुम्हे छोटी सी बात पर गुस्सा नहीं करना चाहिए मगर तुम तो यह पर किसी की भी बात नहीं सुन रहे हो, थोड़ी देर बाद ही सब कुछ शांत हो जाता है क्योकि वह अब चुप हो गया था
समस्या कम हो सकती है कहानी
दोनों साथ में वहा से चले जाते है पहला आदमी कहता है की यह कोई बात नहीं है तुम उस जगह पर भी जगड रहे थे यह अच्छी बात नहीं है छोटी (choti kahani) बात पर लड़ाई करना कहा तक अच्छा है यह बात सुनकर दूसरा आदमी कहता है की में भी परेशान हो गया हु मुझे भी नहीं लगता है की यह आदत जल्द ही दूर होगी, यह बात सुनकर पहला आदमी कहता है की मुझे ही कुछ करना होगा वह अगले दिन ही कहता है की मुझे तुम कल समय से आकर मिलना तभी हम कुछ सोचते है
दोस्ती की नयी कहानी
अगले दिन दोनों मिलते है जिससे उसकी परेशानी को दूर किया जाए वह दोनों आ चुके थे मगर किसी का इंतज़ार हो रहा था वह कौन था कुछ देर बाद एक आदमी आता है वह उनसे मिलता है, वह कहता है की मुझे यहां पर क्यों बुलाया गया है पहले आदमी ने कहा की मेने तुम्हे किसी बात पर चर्चा करने के लिए बुलाया है यह बात इस आदमी की है यह बहुत जल्दी ही गुस्सा करने लगता है छोटी छोटी बात पर गुस्सा होना यह तो अच्छी बात नहीं है वह आदमी उनकी बात सुनता है
जीवन की अच्छी बातें कहानी
उसे पता चल गया था की उसे क्यों बुलाया है वह कहने लगता है की इसका एक ही इलाज है अपने दिमाग को शांत कीजिये यह बहुत जरुरी है जब तक आप ऐसा नहीं करते है तब तक कुछ नहीं होता है अपने दिमाग को शात करने के लिए हर रोज सुबह ही जल्दी में आपको घूमने जाना चाहिए अगर आप ऐसा करते है तो आपके अंदर जल्दी ही बदलाव आएगा जो आपको बहुत अच्छा भी लगेगा आप कुछ योग आसन भी कर सकते है तुम्हे मेरी बात भले ही अच्छी नहीं लग रही होंगी मगर सच यही है
हमारे जीवन में किये गए छोटे बदलाव से हम बहुत बड़े परिणाम तक पहुंच सकते है
आपको छोटे छोटे बदलाव करने होंगे जब आप देख पायंगे की यह छोटे बदलाव आपके जीवन में हो गए है
तो आप उनसे बहुत खुश भी होंगे आपको पता भी नहीं चल पायेगा की
यह बदलाव आपके जीवन में कितने जरुरी है,
क्योकि उनके परिणाम आपके सामने होते है
तभी आपको उनकी सही कीमत पता चलती है
उसकी बाते वह सुन रहा था
मगर उसे यकीन नहीं हो रहा था जब पूरी बात समझ आ गयी
तो वह उन्हें अब अपनाना चाहता था जिसे पता कर सके की यह कितने जरुरी है
बुराई से दूरी अच्छी कहानी
सुबह हो गयी थी वह उठ गया था वह यही देखना चाहता था की जो बाते मुझे बतायी गयी है वह कितनी सही है वह घूमने जाता है आज के दिन बहुत मुश्किल से उठ पाया हु, मगर मुझे सब कुछ पता करना है तो उठना तो पड़ेगा ही, इसलिए वह उठ गया था और घूमने जाने के बाद जब वापिस आ रहा था तो कुछ बदलाव नहीं आया था वह तो बहुत कुछ सोच कर गया था मगर अभी कुछ भी हासिल नहीं हुआ था क्या किया जा सकता है अगले दिन भी इसका प्रयोग किया गया था
कुछ दिन बाद ही वह अपने आप उठने लगता है अब उसे उठने में कोई भी परेशानी नहीं होती है क्योकि वह अब अच्छा महसूस कर रहा था, मगर अभी कुछ बदलाव उसने महसूस किये थे अब उसे ज्यादा गुसा नहीं आता था शायद वह अब समझ गया था की यह काम कर रहा है वह अब बहुत अच्छा फील कर रहा था जबकि उससे पहले उसके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था वह अब उस आदमी से मिलना चाहता था जिसे यह सब कुछ बताया था कुछ दिन के बाद दोनों ही उससे मिले थे वह उनसे मिलने आया था
जीवन की सच्ची बातें कहानी
जब वह आया तो उसने पूछा की तुम्हे अब कैसा लगता है वह कहने लगा की अब मुझे अच्छा लगता है मेरे अंदर बदलाव आया है जो मुझे अच्छा लग रहा है अब ज्यादा गुसा नहीं आता है अब में बदल रहा हु शायद मुझे पहले यकीन नहीं था मगर अब यकीन हो गया है मुझे पता चल गया है जो जीवन हमारा अच्छा नहीं है हम उसे बदल सकते है शायद तब हम अपने अंदर बदलाव देख सकते है यह छोटी कहानी (choti kahani) हमारे जीवन को बदल सकती है, दो आदमी की छोटी कहानी, Two man short story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
जीवन में समस्या की हिंदी कहानी :- man short story in hindi
यह कहानी एक आदमी की है. उसका जीवन समस्या से घिरा लगता है. घर में बूढ़े माता पिता है. वह बीमार रहते है. मगर उस आदमी की समस्या यही पर खत्म नहीं होती है. उसके जीवन में कर्ज की भी समस्या है. जोकि वह अपनी खेती से पूरा करना चाहता है. मगर वह खेती जोकि साल में पैसा देती है. वह भी बहुत कम होता है, उनके खाने और बीमारी में ही सब कुछ चला जाता है.
समय महान है कहानी
मगर एक बात जोकि उसके पिता कहते है हम कितनी भी समस्या में क्यों न हो. हमे इस बात का ख्याल रखना होता है. हमे जीवन के सामने हारना नहीं है. क्योकि अगर तुम जीवन में हर जाते हो. तो कुछ भी नहीं कर सकते है. हारा हुआ इंसान कुछ नहीं कर सकता है. वह किसी भी समस्या के सामने अधिक देर तक नहीं रुक सकता है. यह सुनकर वह आदमी कहता है की आप चिंता न करे. सब कुछ ठीक हो जायेगा. भले ही आज जीवन में समस्या है. मगर एक दिन तो होगा. जब यह सब कुछ दूर हो सकती है. अपने लड़के की बात सुनकर पिता को अब यकीन हो गया था.
एक बस का इंतज़ार कहानी
Two man short story in hindi, उसका लड़का कमजोर नहीं है. वह समस्या का सामना कर सकता है. वह बहुत मेहनत करता है अपने काम पर अधिक समय देता है. मुझे लगता है की कुछ समय बाद अच्छे दिन जरूर आ सकते है. समय बीत रहा था. वह आदमी मेहनत कर रहा था. एक साल बीत गया था. सब कुछ ठीक होता नज़र आ रहा था. अब कुछ समस्या कम हो गयी थी. भले ही समय लग गया था. मगर अब समस्या बहुत कम थी. इसलिए जीवन में कभी भी घबराना नहीं चाहिए. क्योकि समस्या आज है. मगर कल नहीं होगी. यही सोच हमे आगे जीवन में बढ़ा देती है.
Read More Hindi Story :-