Very good thoughts in hindi 2020
Very good thoughts in hindi 2020, जीवन के लाभदायक सुविचार, जब जीवन में मुसीबत आती है तभी तो सब कुछ पता चल पाता है जब तक कोई मुसीबत हमारे सामने नहीं आती है तब तक हम कुछ भी नहीं जान पाते बहुत से लोग मुसीबतों को देखकर घबरा जाते हैं और कहने लगते हैं कि मेरे life में बहुत सारी मुसीबतें क्यों आए हैं.
Very good thoughts in hindi 2020 : जीवन के लाभदायक सुविचार
जब भी life में problem आती है तब हमें यह पता चल जाता है कि कौन हमारे साथ खड़ा हुआ है और कौन हमारा साथ छोड़कर चला गया है शायद problem हमें अच्छे और बुरे का ज्ञान बता जाती है जिसके बाद हमें यह पता चल जाता है कि life में हमारे लिए क्यों जरूरी होता है इसलिए problem आने पर हमेशा तैयार रहो और सोचो कि आपके साथ क्या हो रहा है आपके साथ कौन हैं और आपके साथ कौन नहीं है
अगर आप life में कुछ अच्छी बातों को सीखना चाहते हैं तो आपके लिए यह कुछ बातें बहुत ही जरूरी है अगर आप अपने life में इन बातों को अपना लेते हैं तो आपके life में बहुत change आ सकता है अगर आप किसी के लिए किसी को कुछ देना चाहते हैं तो आपको दान देना चाहिए अगर आप किसी से कुछ भी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ज्ञान प्राप्त करना चाहिए अगर आप कुछ भी त्यागना चाहते हैं तो आपको अभिमान को त्याग दीजिए ऐसा अगर आप करते हैं तो life में आप बहुत बड़ा change देख पाएंगे
बहुत से लोग यह सोचते हैं कि हमारा भाग्य बहुत ही खराब है हमारे पास कुछ भी नहीं है जबकि सभी लोगों के पास हमारे से बहुत ज्यादा है अगर उनमें से हमें थोड़ा भी मिल जाता तो हमारा life अच्छा चलने लगता जबकि यह सोचना बिल्कुल ही गलत है जो हमारे लिए सही है वही हमें दिया गया है जो हमारी life को अच्छा चला पाए वहीं हमें मिलता है अगर हमारी जिंदगी इससे बेहतर चल सकती है तो हमें वही मिलता है जो हमें दिया गया है हमें ज्यादा की बात नहीं करनी चाहिए हमें यह भी नहीं सोचना चाहिए कि हमें बहुत कम मिला है Because आपको जितना मिला है शायद उतना किसी और को भी नहीं मिला है इसलिए इस बात का अफसोस करना छोड़ दीजिए कि आप को बहुत कम मिला है
अगर आपको बहुत गुस्सा आ रहा है तो आपको वहीं पर रुक कर सोचना चाहिए मुझे गुस्सा क्यों आ रहा है मेरे गुस्से का कारण क्या हो सकता है और मैं इस गुस्से को कैसे रोक सकता हूं अक्सर यह देखा गया है कि जब इंसान को गुस्सा आता है तो वह बहुत सारे decision लेने लगता है और यह decision उसके life के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं अगर गुस्सा आता है तो आपको कुछ देर रुक कर सोचना बहुत जरूरी हो जाता है कि आपको इसका निवारण कैसे करना है ना कि आप उस समय गलत decision लेते जाए
जिससे आपके life पर बुरा असर पड़े गुस्सा जब भी आए आपको उसी समय ठहर जाना चाहिए और उस पर thoughts करना चाहिए आपको उसको दूर करना चाहिए और दूसरों पर इसका कोई प्रभाव ना पड़े इसलिए आपको अपना गुस्सा दिखाना बंद कर देना चाहिए जबकि बहुत से लोग दूसरों पर गुस्सा दिखाने लगते हैं इससे गुस्सा कम नहीं होता है बल्कि और बढ़ता जाता है और आप के दिमाग पर वह बुरी छाप छोड़ने लगता है इसलिए हमेशा ही thoughts करना बहुत जरूरी होता है
बचपन की बातें याद करके बहुत अच्छा लगता है वह life बहुत अच्छा था जिसमें परेशानियां बिल्कुल भी नहीं थे but आज इंसान के सामने बहुत ज्यादा परेशानियां आ गई है जिसकी वजह से वह अपने life में सही decision नहीं ले पाता जब हमारे decision ही सही नहीं होंगे तो हम जीवन में क्या कर पाएंगे यह बात बहुत ही जरूरी है कि आप एक अच्छा फैसला ले हैं जैसे कि आपके life में खुशियां आएं हमारा लिया एक गलत decision हमें हमेशा दुखी करता रहता है इसलिए फैसले सोच समझ कर ही लेना चाहिए जैसे कि life पर प्रभाव भी ना पड़े और आपके life में खुशियां भी आ जाएं
अगर आप life में हार मान चुके हैं तो आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे इसलिए life में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए जो इंसान पहले ही हार मान लेता है वह life में कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता इसलिए life में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए हो सकता है कि आप इसलिए हार मान गए Because आप आगे नहीं बढ़ पाए but अपनी कमियों को दूर करके आप life में आगे बढ़ सकते हैं आप decision ले सकते हैं उन पर अमल कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं हार मानना कोई समाधान नहीं है
आपको जैसी दुनिया देखनी है आपको अपने आप को उसी के अनुसार बनाना होगा अगर आप दुनिया को जिस नजर से देखना चाहते हैं आपको वही दिखाई देगी अगर आपको लगता है कि दुनिया बहुत अच्छी है तो दुनिया बहुत अच्छी अगर आपको लगता है कि यहां पर बहुत सारे बुरे लोग हैं तो आपको वह सभी बुरे लोग दिखाई देंगे हम जैसे देखना चाहते हैं अक्सर वैसा ही हमें नजर आता है इसलिए अगर आप अच्छा सोचेंगे तो अच्छा ही होगा अगर आप बुरा सोचेंगे तो बुरा ही होगा यह बात सत्य है इसलिए आपको जो भी काम करना है पूरी लगन से कीजिए पूरे मन से कीजिए तभी वह पूरा हो सकता है
जब तक हम सोचते है तब तक बहुत से काम हो जाते है हम यही बात सोचते है की life बहुत तेजी से बदल रहा है क्योकि हमारी सोच से भी पहले बहुत कुछ बदल जाता है इसका यही कारन हो सकता है की जब हम life के साथ नहीं चलते है तब तक ऐसा ही होता है हुए हमेशा life के साथ चलना चाहिए क्योकि यह हमारे life के लिए बहुत जरुरी है हमे उन सभी बातो को भूल जाना चाहिए जो हमारे life में पहले ही बीत गयी है
अगर आप उस काम की ओर ध्यान नहीं देंगे तो आपका काम वह कभी भी पूरा नहीं होगा अगर आप कुछ देखना ही चाहते हैं तो आपको सभी की विशेषताएं देखनी चाहिए जिनसे आपको अनुमान मिल जाता है कि आपको क्या करना चाहिए अगर आपको छोड़ना ही चाहते हैं तो अपनी कमजोरियों को छोड़िए Because वह आपको कभी भी आगे बढ़ने नहीं देना चाहती.
Very good thoughts in hindi 2020, जीवन के लाभदायक सुविचार, अगर आपको यह विचार अच्छे लगे हैं तो शेयर जरूर करें Because यह दूसरों का भला कर सकते हैं अगर यह विचार आपके बहुत काम आए तो हमें जरूर बताएं.
Read More hindi suvichar :-